श्रद्धालुओं ने जगदीशिला डोली से लिया आशीर्वाद
भगवान जगदीशिला की डोली के जिला मुख्यालय पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत कर आशीर्वाद लिया। कहा कि डोली यात्रा का विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करने के
भगवान जगदीशिला की डोली के जिला मुख्यालय नई टिहरी पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत कर आशीर्वाद लिया। डोली यात्रा का विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करने के बाद पांच जून को गंगा दशहरा पर भिलंगना ब्लॉक के विशोन पर्वत पर पूजा अर्चना के साथ समापन होगा। मंगलवार को पूर्व मंत्री और डोली संयोजक मंत्री प्रसाद नेतृत्व में बाबा विश्वनाथ जगदीशिला की डोली गणेश चौक बौराड़ी पहुंची। व्यापार मंडल बौराड़ी से लेकर विभिन्न सामाजिक,राजनीतिक संगठनों से लेकर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने डोली की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि और खुशी-खुशहाली का आशीर्वाद लिया। इसके बाद डोली दूसरे पड़ाव के लिए रवाना हुई।
पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि 26 सालों से जगदीशिला की डोली निरंतर अपने प्रवास पर रहकर भक्तों को दर्शन देती आ रही है। बताया कि प्रत्येक वर्ष के मई माह में डोली हरिद्वार गंगा स्नान के बाद गढ़वाल क्षेत्र का भ्रमण करती है। जबकि गंगा दशहरा के दिन भिलंगना ब्लॉक के विशोन पर्वत पर अपना स्थान लेकर यात्रा का समापन होता है। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा,पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला,खेम सिंह चौहान,कुलदीप पंवार,महावीर उनियाल,अनुसूया नौटियाल, सूरज राणा,शक्ति जोशी,रविंद्र सेमवाल,गबर सिंह रावत,मनीष पंत, संतोष आर्य,वीरेंद्र दत्त, सरिता,विमला,ममता,ज्योति आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।