दो साल पुराने फोन के लिए OnePlus आया अपडेट, मिलेंगे इतने सारे नए फीचर्स oneplus is rolling out the latest update for the oneplus 11 check whats new, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus is rolling out the latest update for the oneplus 11 check whats new

दो साल पुराने फोन के लिए OnePlus आया अपडेट, मिलेंगे इतने सारे नए फीचर्स

OnePlus ने दो साल से ज्यादा पुराने स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है। नया अपडेट फोन में सिक्योरिटी पैच के साथ ढेर सारे नए फीचर्स लेकर आता है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 11 5G फोन की। इस फोन को कंपनी ने भारत में फरवरी 2023 में लॉन्च किया था।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus ने दो साल से ज्यादा पुराने स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है। नया अपडेट फोन में सिक्योरिटी पैच के साथ ढेर सारे नए फीचर्स लेकर आता है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 11 5G फोन की। इस फोन को कंपनी ने भारत में फरवरी 2023 में लॉन्च किया था। अब, वनप्लस ने वनप्लस 11 के लिए OxygenOS 15.0.0.800 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट भारत (बिल्ड CPH2447), यूरोप और वैश्विक क्षेत्रों (बिल्ड CPH2449) के यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। नया अपडेट अपने साथ क्या-क्या लेकर आता है, चलिए जानते हैं...

दो साल पुराने फोन के लिए OnePlus आया अपडेट, मिलेंगे इतने सारे नए फीचर्स

अपडेट में क्या-क्या नया मिलेग

अपडेट में पार्शियल स्क्रीन रिकॉर्डिंग शामिल है, जो यूजर्स को पूरे डिस्प्ले के बजाय स्क्रीन के केवल एक सिलेक्टेड हिस्से को रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। अब आप अपने OnePlus 11 को मैक से कनेक्ट कर सकते हैं। इससे आप अपने फोन की फाइल्स को मैक पर आसानी से देख सकते हैं और दो डिवाइस के बीच फाइल्स को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

अपडेट अपने साथ कुछ सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स भी लेकर आता है। जैसे कि, टास्क स्क्रीन के लिए एक नया "स्टैक व्यू" लेआउट जोड़ा गया है। आप सेटिंग -> होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन -> रिसेंट टास्क मैनेजर में जाकर इस सेटिंग को चालू या बंद कर सकते हैं। फ्लोटिंग विंडो को बंद करने के लिए जेस्चर कंट्रोल में सुधार किया गया है, और फ्लोटिंग विंडो के आसपास के शैडो को और भी स्मूथ बनाया गया है। इस अपडेट में अप्रैल 2025 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी शामिल है, जो लेटेस्ट सिक्योरिटी इम्प्रूवमेंट्स को जोड़ता है।

ये भी पढ़ें:भारत में Galaxy S25 Edge के प्री-ऑर्डर शुरू, 256GB के दाम में लें 512GB मॉडल

भारत में यूजर्स के लिए, वनप्लस ने बग की रिपोर्ट करना आसान बना दिया है। आप वनप्लस कम्युनिटी ऐप पर अपनी प्रोफाइल में "बग रिपोर्ट" ऑप्शन का उपयोग करके समस्याओं की रिपोर्ट कर सकते हैं, या फीडबैक टूल खोलने के लिए अपने फोन पर *#800# डायल कर सकते हैं। चूंकि यह अपडेट धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है, इसलिए शुरुआत में केवल कुछ ही यूजर्स को अपडेट मिलेगा और आने वाले दिनों में यह धीरे-धीरे अधिक डिवाइस तक पहुंचेगा।

OnePlus 11 5G की कीमत खासियत

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, वनप्लस 11 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है और इसमें थर्ड जनरेशन का हैसलब्लैड कैमरा है। इसमें डॉल्बी विजन एचडीआर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसे फ्लैगशिप फीचर्स हैं। फोन 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और 5000mAh की बैटरी पैक करता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर में 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी सोनी IMX581 सेंसर के साथ 48- मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32- मेगापिक्सेल टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। वर्तमान में, अमेजन पर फोन का 8GB+128GB वेरिएंट 34,495 रुपये और 16GB+256GB वेरिएंट 61,999 रुपये कीमत में लिस्टेड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।