Court Orders FIR Against Threat to SP Chief Akhilesh Yadav सपा अध्यक्ष को धमकी देने वाले पर केस दर्ज करने का आदेश , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsCourt Orders FIR Against Threat to SP Chief Akhilesh Yadav

सपा अध्यक्ष को धमकी देने वाले पर केस दर्ज करने का आदेश

ग्रेटर नोएडा के जिला न्यायालय ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने के मामले में सूरजपुर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 13 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
सपा अध्यक्ष को धमकी देने वाले पर केस दर्ज करने का आदेश

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने के मामले में सूरजपुर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले आरोपी का वीडियो वायरल हुआ था। सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट रामशरण नागर ने बताया कि 12 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गोली मारने की धमकी दे रहा था। इस मामले में अधिवक्ता सभा द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए 19 अप्रैल को सूरजपुर थाने में तहरीर दी गई थी।

इसके बाद 21 अप्रैल को पुलिस कमिश्नर को एक लिखित शिकायत दी गई थी। इसके बावजूद पुलिस द्वारा इस प्रकरण में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। एडवोकेट रामशरण नागर ने बताया कि उन्होंने 23 अप्रैल को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार सागर द्वितीय की अदालत में आवेदन किया। न्यायालय ने मंगलवार को इस आवेदन को स्वीकार कर सूरजपुर कोतवाली पुलिस को आरोपी अमरेंद्र प्रताप सिंह और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।