Yogi government will organize Tiranga Yatra on the success of Operation Sindoor in UP UP में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनेगा जश्न, योगी सरकार निकालेगी तिरंगा यात्रा, डिप्टी CM का ऐलान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsYogi government will organize Tiranga Yatra on the success of Operation Sindoor in UP

UP में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनेगा जश्न, योगी सरकार निकालेगी तिरंगा यात्रा, डिप्टी CM का ऐलान

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न मनाया जाएगा। साथ ही भारतीय सेना के पराक्रम को फैलाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

Pawan Kumar Sharma एएनआई, लखनऊTue, 13 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
UP में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनेगा जश्न, योगी सरकार निकालेगी तिरंगा यात्रा, डिप्टी CM का ऐलान

यूपी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए योगी सरकार तिरंगा यात्रा निकालेगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है भारतीय सेना के पराक्रम को फैलाने के लिए यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा "पूरे राज्य में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। हम भारतीय सेना के पराक्रम को फैलाने का काम करेंगे। हमारे सभी कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों से गांवों, कस्बों और शहरों में जाएंगे, देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है।" भारतीय जनता पार्टी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए 13 से 23 मई तक देश भर में 'तिरंगा यात्रा' आयोजित करेगी।

संबित पात्रा, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ सहित वरिष्ठ भाजपा नेता तिरंगा यात्रा का समन्वय करेंगे। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता देश के विभिन्न हिस्सों में जुलूस का नेतृत्व करेंगे। अभियान में पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रमुख सामाजिक हस्तियां भी शामिल होंगी। अभियान के दौरान, पार्टी ऑपरेशन सिंदूर और भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए इसके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे देश में नागरिकों तक पहुंचेगी। इस अभियान के हिस्से के रूप में भाजपा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उजागर करने के लिए पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी। भाजपा संदेश को बढ़ाने और जनता तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भी हायर करेगी।

ये भी पढ़ें:मस्जिद को खुद ही तोड़ने लगे मुस्लिम समुदाय के लोग, पट्टे की जमीन पर बना था
ये भी पढ़ें:हवा भी मुड़कर चलते हैं, मेरा नाम…पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की पिटाई, वीडियो वायरल

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सफाया करने की पूरी छूट दे दी गई है। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, "हर आतंकी संगठन को अब पता चल गया है कि 'हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। हम सभी ने पिछले कुछ दिनों में देश की क्षमता और धैर्य को देखा है। मैं सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं। आज मैं इस वीरता, बहादुरी, साहस को हमारे देश की हर मां, देश की हर बहन और देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं।"

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई है, उसने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया है। जो निर्दोष लोग छुट्टियाँ मना रहे थे, उन्हें उनके परिवारों के सामने ही मार दिया गया, उनसे उनका धर्म पूछा गया।"

ये भी पढ़ें:जूता चुराई की रस्म के दौरान बिगड़ी बात, दूल्हे के पिता ने पकड़ लिया साली का हाथ
ये भी पढ़ें:कार में गैंगरेप और हत्या मामले में कार्रवाई, रिमांड के बाद जेल भेजे गए आरोपी