हवा भी मुड़कर चलते हैं, मेरा नाम...मेरठ यूनिवर्सिटी में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की पिटाई, वीडियो वायरल
चधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात कैंपस के भीतर सिद्धार्थ कसाना और उसके साथियों ने मिलकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक को खूब पीटा। अब खौफ कायम करने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया है जो वायरल हो रहा है।

यूपी के मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात कैंपस के भीतर सिद्धार्थ कसाना और उसके साथियों ने मिलकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक को खूब पीटा। इस दौरान मारपीट का वीडियो भी बनाया गया और अब खौफ कायम करने के लिए इसे वायरल किया गया। वीडियो में शुभम को पीटते हुए आरोपी कह रहा है कि मेरा नाम सिद्धार्थ कसाना है। हवा भी मुड़कर चलते हैं। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के अंदर शुक्रवार रात छात्र गुटों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर लोहे की रॉड से हमला कर सिर फाड़ दिया गया। आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दरअसल, शामली के लिसाड़ गांव का रहने वाला शुभम मलिक कार में अपने दोस्त अर्पित को शुक्रवार रात करीब 12 बजे चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्टल पर छोड़ने आया था। शुभम का आरोप है कि उनकी कार को एमपी हॉस्टल के बाहर नशे में धुत सिद्धार्थ कसाना, सुच्चा और आदित्य यादव ने रुकवा लिया और साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। आरोपियों ने लोहे की रॉड मारकर शुभम का सिर फाड़ दिया और लहूलुहान कर दिया।
इस दौरान चीख पुकार मची तो दूसरे पक्ष से भी छात्र मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। सिद्धार्थ पक्ष धमकी देकर मौके से फरार हो गया। वहीं, दूसरी ओर पुलिस को सूचना दी गई। थाना मेडिकल की पुलिस मौके पर पहुंची। अब इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सिद्धार्थ कसाना धमकी देते हुए मारपीट कर रहा है। इसे लेकर पुलिस ने अभी तक इस आरोपी सिद्धार्थ की गिरफ्तारी नहीं की है।
दूसरी ओर, हाल फिलहाल में यूनिवर्सिटी के अंदर कई घटनाओं में सिद्धार्थ का नाम सामने आ चुका है। सिद्धार्थ पर पूर्व में कई अपराधिक मुकदमे भी बताए गए हैं। इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में वीडियो जानकारी में आया है। आरोपी सिद्धार्थ की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। मुकदमे में कार्रवाई कराई जाएगी।