Dumper crushed 3 people including mother and daughter who were returning with medicine उन्नाव में मौत बनकर दौड़ा डंपर, दवा लेकर लौट रही मां-बेटी समेत तीन को रौंदा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsDumper crushed 3 people including mother and daughter who were returning with medicine

उन्नाव में मौत बनकर दौड़ा डंपर, दवा लेकर लौट रही मां-बेटी समेत तीन को रौंदा

उन्नाव में मंगलवार सुबह डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार महिला अपने देवर के साथ बेटी का दवा लेकर लौट रही थी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 13 May 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
उन्नाव में मौत बनकर दौड़ा डंपर, दवा लेकर लौट रही मां-बेटी समेत तीन को रौंदा

यूपी के उन्नाव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां हसनगंज थाना क्षेत्र अजगैन मोहान मार्ग स्थित फरहदपुर गांव के पास मंगलवार सुबह डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार महिला अपने देवर के साथ बेटी की दवा लेकर फरहदपुर अस्पताल से लौट रही थी। महिला व उसका देवर और मासूम की मौत के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला।

ओहरापुर कौड़िया गांव की रहने वाली 30 साल की रंगीता अपनी ढाई वर्षीय बेटी आकृति की दवा लेने के लिए 24 साल के देवर गौरव के संग बाइक से फरहदपुर सेवा अस्पताल आई थी। आकृति की तबियत खराब थी। दवा लेकर तीनों जैसे ही घर लौटने के लिए निकले, तभी मोहान की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची हसनगंज व अजगैन पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:गंगा स्नान कर लौट रही महिला से अश्लील हरकत, विरोध पर श्रद्धालुओं को पीटा
ये भी पढ़ें:1270 में तालुकेदार ने कराई थी मरम्मत, पांच जिलों की बसें दौड़ रहीं जर्जर पुल पर

रंगीता की मौत की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पति अंकित, सास राजेश्वरी, ससुर बंशीलाल रावत और बड़ी बेटी अनन्या का रो-रोकर बेहाल हो उठी। एक साथ घर के तीन सदस्यों की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाया जाए और दोषी डंपर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया है और फरार चालक की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। थाना प्रभारी संदीप शुक्ल ने बताया कि परिजन की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाई जाएगी।