पाकिस्तान के हमले में बिहार का एक और लाल शहीद, रामबाबू की 3 महीने पहले ही हुई थी शादी
बिहार के सीवान जिले के निवासी आर्मी जवान रामबाबू सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गए। इसी साल फरवरी महीने में उनकी शादी हुई थी। सीएम नीतीश ने शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

ऑपरेशन सिंदूर के बैकड्रॉप में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में बिहार का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। सीवान के रहने वाले आर्मी जवान रामबाबू पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल हो गए थे। सोमवार को उनकी शहादत की खबर मिलने से उनके गांव में मातम छा गया। वे जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात थे। शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर लाया जाएगा। जवान रामबाबू की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। इससे पहले, सारण जिले के मोहम्मद इम्तियाज भी पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए थे। उन्हें सोमवार को पैतृक गांव नारायणपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
शहीद रामबाबू के पिता बड़हरिया प्रखंड के हरिरपुर पंचायत निवासी रामविचार सिंह का पहले ही देहांत हो चुका है। रामबाबू का बचपन से ही देश सेवा का सपना था। उनकी शहादत की खबर मिलने के बाद वसिलपुर गांव के लोग गमगीन हो गए।
जवान रामबाबू की शादी फरवरी 2025 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही वे ड्यूटी पर चले गए थे। अब उनकी शहादत की खबर ने सबको गमगीन कर दिया। शहीद की नवविवाहित पत्नी की आंखों में आंसू के साथ ही दिल में पति की बहादुरी पर गर्व भी है।
कल सीवान पहुंचेगा पार्थिव शरीर
शहीद के ससुर का कहना है, शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को दोपहर तक उनके पैतृक गांव लाया जा सकता है। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन और सेना के अधिकारी भी अंत्येष्टि में शामिल होंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि शहीद रामबाबू के इस बलिदान पर पूरे गांव को गर्व है। हालांकि, उनका यूं अचानक चला जाना असहनीय पीड़ा भी दे रहा है।
बिहार सरकार परिवार को 50 लाख देगी, सीएम ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सीवान के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान रामबाबू सिंह के शहीद होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनकी शहादत देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद जवान के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। साथ ही शहीद जवान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।