वसुधारा ट्रैक से आगे नर कंकाल मिला
बदरीनाथ में वसुधारा ट्रैक से 4 किलोमीटर आगे लक्ष्मी वन में एक नर कंकाल मिला है। कंकाल की पहचान आशुतोष कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले थे। पुलिस ने मौके से कपड़े,...

बदरीनाथ में आगे वसुधारा ट्रैक से आगे लक्ष्मी वन में पत्थरों के बीच एक नर कंकाल मिला है। कंकाल की खोपड़ी और हड्डियां अलग-अलग पर मिली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी जवान ने थाना बदरीनाथ में आकर सूचना दी कि वसुधारा ट्रैक से 4 किलोमीटर आगे लक्ष्मी वन में पत्थरों के बीच एक नर कंकाल देखा गया है। जिसके आसपास सामान और एक बैग पड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर तत्काल एक पुलिस टीम, एसडीआर और पोर्टर के थाने से रवाना किया गया। पुलिस टीम को मौके पर नर कंकाल की खोपड़ी और हड्डियां अलग-अलग जगह पर पड़ी मिली।
पास में एक बैग, कपड़े, मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, सिम, पर्स पड़ा मिला। साथ ही ब्लैक जैकेट में नकदी मिली जिसमें 2700 रुपये मिले। आधार कार्ड के आधार पर नर कंकाल की शिनाख्त आशुतोष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम कुम्हरिया हजरतपुर सीतापुर यूपी के रूप में हुई है। नरकंकाल को पोस्टमार्टम एवं डीएनए प्रिजवरेशन के लिए पीएचसी जोशीमठ भिजवाया गया। पुलिस के मुताबिक नर कंकाल 3 से 4 वर्ष पुराना प्रतीत हो रहा है। नरकंकाल के पास से मिले आधार कार्ड के माध्यम से उसके पते से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करते हुए जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।