Increase in Patients at CHC Jasra Due to Changing Weather गर्मी के साथ बढ़ गए उल्टी दस्त के मरीज, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIncrease in Patients at CHC Jasra Due to Changing Weather

गर्मी के साथ बढ़ गए उल्टी दस्त के मरीज

Gangapar News - जसरा में मौसम बदलने के कारण सीएचसी में मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को 484 मरीज रजिस्ट्रेशन कराए, जिनमें अधिकतर डायरिया, उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन के मरीज थे। डॉक्टरों ने सभी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 13 May 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी के साथ बढ़ गए उल्टी दस्त के मरीज

जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। बदलते मौसम के साथ ही सीएचसी जसरा में मरीजों की भारी बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को ओपीडी कराने वाले मरीजों की भीड़ में ज्यादातर डायरिया, उल्टी-दस्त, डिहाइड्रेशन के मरीजों की आमद रही। सीएचसी में मंगलवार को 484 मरीज मंगलवार को रजिस्ट्रेशन कराए। अधीक्षक डॉ. सुरेश प्रसाद ने बताया कि इस समय गर्मी की वजह से उल्टी दस्त के मरीज बढ़े हैं। डायरिया के भी मरीज आ रहे हैं। खास बात यह है कि गर्मी में सर्दी जुकाम के भी मरीज आ रहे हैं। सभी को दवाइयां दी गई। एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। सीएचसी जसरा के प्रतीक्षालय में ओआरएस घोल घड़ा में रखा गया है, जो मरीजों को आवश्यकता अनुसार पिलाया जाता है।

इस मौके पर डॉ. मनीष कुमार, डॉ. डीके कुशवाहा, चन्दन सिंह, डॉ. प्रतिमा मिश्रा, डॉ. यास्मीन शेख, बीपीएम पंकज कुमार मिश्र, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सीमा सिंह, फार्मासिस्ट इन्द्रजीत सिंह, त्रिभुवन नाथ सिंह, देवेन्द्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।