Tragic Accident Claims Life of Lekhpal Akhilesh Singh in Prayagraj ट्रेन से करते थे सफर, मौत खींच लाई बाइक पर , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTragic Accident Claims Life of Lekhpal Akhilesh Singh in Prayagraj

ट्रेन से करते थे सफर, मौत खींच लाई बाइक पर

Prayagraj News - प्रयागराज में एक दुखद घटना में लेखपाल अखिलेश सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह भदोही के लिए बाइक पर जा रहे थे जब उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। उनके शव का पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर परिवार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 13 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से करते थे सफर, मौत खींच लाई बाइक पर

प्रयागराज, संवाददाता। शिवकुटी स्थित घर से बाइक पर मंगलवार करीब सुबह सवा आठ बजे लेखपाल अखिलेश सिंह भदोही के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में बाइक डिवाइडर से टकरा गई और उनकी जान चली गई। मंगलवार दोपहर अखिलेश का शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा तो भारी संख्या में साथी लेखपाल, परिचितों और परिवार के लोगों का जमवाड़ा लगा रहा। भदोही से पहुंचे स्टाफ के लोगों ने बताया कि रविवार को ही फील्ड वर्क समाप्त कर घर के लिए बाइक से निकले थे। वो अक्सर ट्रेन से आते-जाते थे लेकिन रविवार को बाइक से ही निकल गए थे और देर रात शिवकुटी स्थित अपने घर पहुंच गए थे।

मंगलवार सुबह 10 बजे उन्हें ड्यूटी पर आना था लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी दुर्घटना की खबर सुनकर सभी साथी स्तब्ध रह गए। वहीं, गाजीपुर से आए लखनपुर गांव के सरपंच शीतला प्रसाद ने अखिलेश को याद कर रो पड़े। उन्होंने बताया कि उनकी मौत की खबर सुनकर मन विचलित है। परिवार के साथ रहते थे शिवकुटी में पोस्टमार्टम हाउस में बनारस से पहुंचे बीएचयू में कार्यरत दूसरे नंबर के भाई चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि उनका परिवार मूलरूप से गाजीपुर का रहने वाला है। अखिलेश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी पत्नी वंदना सिंह सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। उनकी दस वर्ष की बेटी तनिष्का और पांच वर्ष का बेटा आयुष है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।