कालाढूंगी के दीपक ताइवान में दिखाएंगे जलवा
कालाढूंगी निवासी दीपक नेगी ताइवान में 17 से 30 मई तक होने वाले वर्ल्ड मास्टर गेम्स में भाग लेंगे। वे ट्रिपल जंप और 110 मीटर हर्डल रेस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दीपक ने पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय...

कालाढूंगी, संवाददाता। कालाढूंगी निवासी युवा खिलाड़ी दीपक नेगी ताइवान में होने वाले वर्ल्ड मास्टर गेम्स में अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे। ये गेम्स आगामी 17 से 30 मई तक ताइवान में आयोजित होने हैं। जिसमें 150 से ज्यादा देशों के करीब 20 हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कोच राजेंद्र नेगी ने बताया कि इन खेलों में दीपक नेगी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दीपक ट्रिपल जंप और 110 मीटर हर्डल रेस में खेलेंगे। बताया कि दीपक पहले भी जापान, इटली, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया में इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कई गोल्ड जीत चुके हैं। फिलहाल दीपक फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल नोएडा में मैनेजर अकाउंट के तौर पर कार्यरत हैं।
दीपक दिल्ली में सीडब्ल्यूजी कॉम्प्लेक्स और नेहरु स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। चेयरमैन रेखा कत्यूरा, पूर्व चेयरमैन पुष्कर कत्यूरा, स्पोर्ट्स समिति के महासचिव गोविंद पांडे, मनमोहन बसेड़ा, ताहिर कादरी ने दीपक को वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।