फर्जी हस्ताक्षर किए जाने पर भड़के सभासदों ने बोर्ड की बैठक में किया हंगामा
Bareily News - नगर पालिका परिषद की बजट बैठक में महिला सभासद के फर्जी हस्ताक्षर से हंगामा हुआ। नाराज सभासदों ने विरोध जताया। बैठक में 2025-26 के लिए 68.68 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया। विधायक ने सभासदों को चेतावनी...

नगर पालिका परिषद की बजट की बोर्ड बैठक में सभासद ने अनुपस्थित महिला सभासद के हस्ताक्षर करके उपस्थिति दर्ज कर दी। नाराज सभासदों ने फर्जी हस्ताक्षर के विरोध में जमकर हंगामा किया। हंगामेदार बजट की बोर्ड बैठक में नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 68.68 करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। नगर पालिका परिषद की बजट की बैठक का सभासद दो बार से बहिष्कार कर चुके थे। जिसकी वजह से नए वित्तीय वर्ष के बजट की बैठक नहीं हो पा रही थी। विकास कार्यों के रुकने की शिकायत होने के बाद विधायक ने सभासदों से बजट की बैठक में शामिल होने का प्रस्ताव रखा।
जिसके बाद सभासदों ने बैठक करने की स्वीकृति दी। कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में चेयरमैन शराफत की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। सभासदों के बीच विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल बजट की बैठक में मौजूद थे। बैठक के दौरान सभासद उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करके अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे। आरोप है मत इसी दौरान सभासद निर्दोष जायसवाल ने अनुपस्थित पंजिका में सभासद फरहत नाज के उपस्थिति पंजिका में फर्जी हस्ताक्षर कर दिए। अन्य सभासद उपस्थिति पंजिका देखकर भड़क उठे। सभासद टोनी सिंह, राजेश मामा, नन्हे अंसारी, अब्दुल रशीद खां, बबुए, हसीन खां ने कड़ी आपत्ति जताते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। फर्जी हस्ताक्षर करने वाले सभासद पर कार्रवाई की मांग की। विधायक ने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले सभासद को चेतावनी सभासदों को शांत किया। बोर्ड की बैठक में नए वित्तीय वर्ष के लिए गालियों, नालों आदि निर्माणों के लिए 68.68 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। पालिका के ईओ शैलेंद्र मिश्रा ने बताया की प्रस्ताव के मुताबिक विकास कार्य जल्द ही शुरू कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।