एडी हेल्थ कार्यालय में पुलिस भर्ती को मेडिकल शुरू
Prayagraj News - प्रयागराज में यूपी पुलिस की 60 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया के तहत मंगलवार से मेडिकल परीक्षण शुरू हुआ। अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ सुबह से कार्यालय पहुंचे। मंडलीय चिकित्सा बोर्ड के समक्ष प्रतापगढ़,...
प्रयागराज। यूपी पुलिस की 60 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत मंगलवार से सिविल लाइंस स्थित अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के कार्यालय में मेडिकल परीक्षण शुरू हुआ। मंडलीय चिकित्सा बोर्ड के समक्ष प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़, कौशाम्बी व फतहेपुर के अभ्यर्थी उपस्थित हुए। मेडिकल परीक्षण में भाग लेने के लिए सुबह सात बजे से ही अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ निदेशक के कार्यालय में पहुंचने लगे। कार्यालय परसिर में बनाए गए अस्थायी सभागार में एकत्रित हुए अभ्यर्थियों को क्रम से मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित हुए। मेडिकल कराने के बाद एक अभ्यर्थी ने बताया कि बोर्ड में छह-सात डॉक्टर मौजूद थे।
मेडिकल के आए अभ्यर्थियों के परिजनों की भीड़ कार्यालय से लेकर हनुमान मंदिर तक लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।