दौड़ाकर मोबाइल चोर को पकड़ा, पुलिस को सौंपा।
Gangapar News - बहरिया में ग्रामीणों ने एक युवक को मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ लिया। राजेश कुमार नामक युवक सो रहा था, तभी चोर सूरज कुमार ने उसका मोबाइल चुराया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने चोर को दौड़कर पकड़ा और उसकी...

बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मोबाइल चोरी करके भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। युवक के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिखकर युवक को जेल भेज दिया। बहरिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कतरौली निवासी राजेश कुमार पुत्र संतलाल मंगलवार को रात्रि करीब 2 बजे घर के बरामदे में सो रहे थे। तभी उन्हें खड़खड़ाहट की आवाज सुनाई पड़ी। देखा तो एक युवक उनका मोबाइल लेकर भाग रहा था। इतना देखकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे। शोर सुनकर ग्ग्रामीणों ने दौड़कर मोबाइल चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। पूछताछ में वह अपना नाम सूरज कुमार पुत्र गुलाबचंद निवासी हुलास का पूरा थाना फूलपुर बताया।
तलाशी लेने पर राजेश कुमार का मोबाइल व अन्य दो मोबाइल पकड़े गए युवक के पास से मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।