महिला ने दुकान से उड़ाई पांच साड़ी, गिरफ्तार
Kausambi News - करारी के किंग नगर में एक महिला ने एक दुकान से मंगलवार को पांच साड़ियाँ चुरा लीं। दुकानदार ने महिला को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला की पहचान संतरा देवी के रूप में की और बुधवार को उसका...

करारी के किंग नगर की एक दुकान से महिला ने पांच साड़ी मंगलवार को पार कर दी। दुकानदार को पता चला तो उसने महिला को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को महिला का चालान कर दिया। किंग नगर मोहल्ला निवासी सुजीत कुमार ने कपड़ा की दुकान खोल रखी है। मंगलवार की शाम को एक महिला दुकान पहुंची। साड़ी खरीदने के बाद बहाने कई साड़ियां निकलवाई। इसी बीच मौका पाकर महिला पांच साड़ी समेट कर भागने लगी। दुकानदार को जानकारी हुई तो उसने शोर मचाकर महिला को पकड़ लिया। सूचना पुलिस को दी गई।
करारी थाना पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया। महिला ने अपनी पहचान संतरा देवी पत्नी कमलेश निवासी पठनपुरवा, संदीपनघाट के रूप में दी। बुधवार को करारी थाना पुलिस ने महिला का चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।