Action taken against 225 madrasas 30 mosques and 25 tombs in UP bulldozers also ran on six Idgahs यूपी में 225 मदरसों, 30 मस्जिदों और 25 मजारों पर हुई कार्रवाई, छह ईदगाहों पर भी चला बुलडोजर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAction taken against 225 madrasas 30 mosques and 25 tombs in UP bulldozers also ran on six Idgahs

यूपी में 225 मदरसों, 30 मस्जिदों और 25 मजारों पर हुई कार्रवाई, छह ईदगाहों पर भी चला बुलडोजर

यूपी में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बने मदरसों, मस्जिदों, मजारों और ईदगाहों पर एक्शन जारी है। नेपाल सीमा से सटे जिलों में अब तक 225 मदरसों, 30 मस्जिदों और 25 मजारों और छह ईदगाहों बुलडोजर चला है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताWed, 14 May 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में 225 मदरसों, 30 मस्जिदों और 25 मजारों पर हुई कार्रवाई, छह ईदगाहों पर भी चला बुलडोजर

नेपाल से सटे जिलों में अवैध कब्जे व बिना मान्यता के चल रहे मदरसों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इस अभियान में अब तक 225 मदरसों, 30 मस्जिदें, 25 मजार और छह ईदगाह पर कार्रवाई की जा चुकी है। गुरुवार को भी इन जिलों में भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और प्रशासन नेपाल सीमा से 10 किमी. के दायरे में अभियान चला रही है। महराजगंज में फरेंदा तहसील के सेमरहनी गांव तथा नौतनवा के जुगौली गांव में अवैध मदरसे को ढहा दिया गया। श्रावस्ती के भिनगा तहसील के कलीमपुरवा रामपुर जब्दी में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे को गिरा दिया गया। बहराइच से सरकारी वन भूमि पर बनी मजार को गिरा दिया गया।

महाराजगंज में अब तक 29 मदरसे, नौ मस्जिद, सात मजार, एक ईदगाह, सिद्धार्थनगर में 35 मदरसे, नौ मस्जिदें,बलरामपुर में 30 मदरसे, 10 मजार व एक ईदगाह, श्रावस्ती में 110 मदरसे, एक मस्जिद,10 मजार, एक ईदगाह, बहराइच में 13 मदरसे, दो मस्जिदें, एक मस्जिद, लखीमपुरखीरी में आठ मदरसे, दो मस्जिदें, पीलीभीत में एक मस्जिद गिराई गई। पुलिस और प्रशासन की सख्ती देख कई इलाकों में लोगों ने खुद ही अवैध अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने चेतावनी भी दी है कि दोबारा कब्जा हुआ तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें:कुरान ने उचित कारण से बहुविवाह की अनुमति दी, स्वार्थ के लिए हो रहा दुरुपयोग: HC

बलरामपुर-श्रावस्ती में चार अवैध मदरसे ध्वस्त कराए

बलरामपुर/श्रावस्ती। बिना मान्यता व सरकारी जमीनों पर चल रहे अवैध मदरसों पर बुधवार को भी कार्रवाई की गई है।बलरामपुर में जिला प्रशासन ने बुधवार को बिना मान्यता के संचालित हो रहे तीन मदरसों को प्रशासन ने ध्वस्त कराया है जबकि श्रावस्ती में एक मदरसे पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

26 अप्रैल से जिले में अवैध मदरसों के संचालन रोकने के लिए अभियान चलाया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनुसार जिले में बिना मान्यता के अवैध ढंग से संचालित 33 मदरसों को चिह्नित किया गया है। 24 मदरसे निजी भूमि पर और नौ मदरसे सरकारी भूमि पर बनाए गए हैं। 24 अवैध मदरसों को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बंद कराया है।

एक सप्ताह पूर्व चार मदरसों को ध्वस्त कराया गया था। बुधवार को तीन अन्य मदरसों को ध्वस्त कराया गया है। इनमें कुशमहरा के मदरसा अहलू सुन्नत गुलशने अशर्फिया, वीरपुर के मदरसा फैजाने रजा व बघेलखंड के मदरसात अहले सुन्नत नासिर उल उलूम को ध्वस्त कराया गया है। यह सभी मदरसे सरकारी भूमि पर बने हुए थे।

दो मदरसा संचालकों को ध्वस्तीकरण की नोटिस

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने बताया कि दो मदरसा संचालकों को ध्वस्तीकरण की नोटिस दी गई है। जरवा के टंड़वा गांव में संचालित मदरसा अहले सुन्नत रिजविया हिदायतुल इस्लाम, हर्रैया सतघरवा के ग्राम गनेशपुर में संचालित मदरसा अनवारुल इस्लाम इमिलिया सरकारी जमीनों पर बने हैं। दोनों मदरसा संचालकों को ध्वस्तीकरण की नोटिस जारी की गई है। समुचित जबाब न मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

श्रावस्ती में भी एक अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर

श्रावस्ती में भी बिना मान्यता व सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चलाए जा रहे मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को एसडीएम के नेतृत्व में मदरसों पर कार्रवाई के लिए टीम भेजी गई थी। जिसमें तहसील भिनगा के करीमपुर रामपुर जब्दी में सरकारी भूमि पर स्थित मदरसा दारूल कुरान को बुलडोजल चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।