2025 Inter-District Handball Basketball Finals Bulandshahr and Ghaziabad Claim Titles बास्केटबॉल में बुलंदशहर, हैंडबॉल में मेरठ ने खिताब जीता, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar News2025 Inter-District Handball Basketball Finals Bulandshahr and Ghaziabad Claim Titles

बास्केटबॉल में बुलंदशहर, हैंडबॉल में मेरठ ने खिताब जीता

Bulandsehar News - द्वितीय अंतर्जनपदीय हैंडबॉल और बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच बुधवार को हुए। बास्केटबॉल (पुरुष) में बुलंदशहर ने गौतमबुद्धनगर को हराया। महिला वर्ग में गाजियाबाद ने मेरठ को हराया। हैंडबॉल (पुरुष)...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 14 May 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
बास्केटबॉल में बुलंदशहर, हैंडबॉल में मेरठ ने खिताब जीता

द्वितीय अंतर्जनपदीय हैंडबॉल कलस्टर (महिला/पुरुष) व बास्केटबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2025 के अंतिम दिन बुधवार को फाइनल मैच खेले गए। बास्केटबॉल (पुरुष वर्ग) में बुलंदशहर और हैंडबॉल में मेरठ की टीम ने चल वैजयंती पर कब्जा कर लिया। बास्केटबॉल (पुरुष वर्ग) के फाइनल में बुलंदशहर में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को हराया। हैंडबॉल (पुरुष वर्ग) में मेरठ ने बुलंदशहर की टीम को हराया। बास्केटबॉल (महिला वर्ग) में कमिश्नरेट गाजियाबाद ने मेरठ को हराया, जबकि हैंडबॉल (महिला वर्ग) में कमिश्नरेट गाजियाबाद ने मेरठ को हराकर खिताब जीता। बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में फाइनल मुकाबले हुए। बास्केटबॉल पुरुष वर्ग का फाइनल मैच गौतमबुद्धनगर व जनपद बुलंदशहर के मध्य खेला गया, जिसमें बुलंदशहर की टीम ने गौतमबुद्धनगर की टीम को 74-50 अंकों से हराकर फाइनल में चल वैजयंती पर कब्जा कर चैंपियन बनी।

बुलंदशहर की तरफ से कुलदीप कुमार, गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल चैंपियनशिप बास्केटबॉल द्वारा 50 अंक बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हैंडबॉल(पुरुष वर्ग) में मेरठ ने बुलंदशहर की टीम को हराया। बास्केटबॉल (महिला वर्ग) में कमिश्नरेट गाजियाबाद ने मेरठ को हराया, जबकि हैंडबॉल (महिला वर्ग) में कमिश्नरेट गाजियाबाद ने मेरठ को हराया। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ऋजुल ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक लाइन अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।