Kolkata may lose hosting rights of IPL final Delhi in race to host playoff ties IPL 2025 फाइनल कहां होगा? कोलकाता से छिन सकती है मेजबानी; प्लेऑफ होस्ट की रेस में दिल्ली भी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kolkata may lose hosting rights of IPL final Delhi in race to host playoff ties

IPL 2025 फाइनल कहां होगा? कोलकाता से छिन सकती है मेजबानी; प्लेऑफ होस्ट की रेस में दिल्ली भी

बीसीसीआई शेष टूर्नामेंट के लिए 7 ही वेन्यू चुने हैं जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर और अहमदाबाद शामिल है। कोलकाता अपने 7 होम मैच की मेजबानी कर चुका है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 फाइनल कहां होगा? कोलकाता से छिन सकती है मेजबानी; प्लेऑफ होस्ट की रेस में दिल्ली भी

एक हफ्ते के विराम के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने IPL 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 27 मई तक लीग स्टेज के मैच होंगे। वहीं इसके बाद 29 मई से प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे और फाइनल 3 जून को होगा। पहले के कार्यक्रम के अनुसार खिताबी मुकाबले की मेजबानी कोलकाता को करनी थी, मगर नए शेड्यूल में बीसीसीआई ने प्लेऑफ के वेन्यू तय नहीं किए हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि कोलकाता से फाइनल मुकाबले की मेजबानी छिन सकती है। वहीं प्लेऑफ मुकाबले होस्ट करने की रेस में दिल्ली का नाम भी शामिल किया जा सकता है।

पहले के शेड्यूल के अनुसार क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में तो क्वालीफायर-2 और फाइनल कोलकाता में होने थे।

ये भी पढ़ें:कोहली टेस्ट में सचिन से कितना पीछे रह गए? 123 मैचों के बाद रहा इतना अंतर

मगर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए बीसीसीआई शेष टूर्नामेंट के लिए 7 ही वेन्यू चुने हैं जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर और अहमदाबाद शामिल है।

KKR लीग स्टेज के अपने 7 मुकाबले होम ग्राउंड पर खेल चुकी है, जिस वजह से 7 वेन्यू में कोलकाता शामिल नहीं है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि दिल्ली भी आईपीएल-2025 के चार प्लेऑफ मैचों की मेजबानी करने की दौड़ में है, साथ ही अहमदाबाद (जो फाइनल का संभावित स्थल है) और मुंबई भी।

ये भी पढ़ें:मोइन अली ने गिल को बताया अनुभवहीन, बोले- बुमराह को कप्तान बनाना चाहिए लेकिन…

सूत्र ने कहा, "फाइनल के लिए तय की गए दिन, 3 जून के आसपास कोलकाता में भारी बारिश के पूर्वानुमान है, इस वजह से इसे कोलकाता से शिफ्ट कर दिया गया है। अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली के लिए मौसम का पूर्वानुमान फिलहाल साफ है।"

IPL 2025 का नया शेड्यूल इस प्रकार है-

17 मई, 2025 – शाम 7:30 बजे – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरु

18 मई – दोपहर 3:30 बजे – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, जयपुर

18 मई – शाम 7:30 बजे – दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, दिल्ली

19 मई – शाम 7:30 बजे – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ

20 मई – शाम 7:30 बजे – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली

21 मई – शाम 7:30 बजे – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई

22 मई – शाम 7:30 बजे – गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, अहमदाबाद

23 मई – शाम 7:30 बजे – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, बेंगलुरु

24 मई – शाम 7:30 बजे – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, जयपुर

25 मई – दोपहर 3:30 बजे IST – गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद

25 मई – शाम 7:30 बजे IST – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली

26 मई – शाम 7:30 बजे IST – पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, जयपुर

27 मई – शाम 7:30 बजे IST – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ

आईपीएल 2025 प्लेऑफ शेड्यूल

29 मई – शाम 7:30 बजे IST – क्वालीफायर 1

30 मई – शाम 7:30 बजे IST – एलिमिनेटर

1 जून – शाम 7:30 बजे IST – क्वालीफायर 2

3 जून – शाम 7:30 बजे IST – फाइनल

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |