Pitch par sirf shots nahi yaariyaan Shikhar Dhawan Shares emotional post After Rohit Sharma Virat Kohli Test Retirement पिच पर सिर्फ शॉट नहीं...रोहित और कोहली को लेकर इमोशनल हुए धवन, इन 3 चीजों के लिए कहा शुक्रिया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pitch par sirf shots nahi yaariyaan Shikhar Dhawan Shares emotional post After Rohit Sharma Virat Kohli Test Retirement

पिच पर सिर्फ शॉट नहीं...रोहित और कोहली को लेकर इमोशनल हुए धवन, इन 3 चीजों के लिए कहा शुक्रिया

शिखर धवन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने तीन चीजों के लिए दोनों को शुक्रिया कहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
पिच पर सिर्फ शॉट नहीं...रोहित और कोहली को लेकर इमोशनल हुए धवन, इन 3 चीजों के लिए कहा शुक्रिया

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने पांच दिन के अंदर सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लिया। रोहित और कोहली की अचानक विदाई से फैंस हैरान हैं। वहीं, दोनों के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। धवन ने रोहित और कोहली के साथ अच्छा खासा वक्त बिताया है। उन्होंने तीन चीजों के लिए दोनों को शुक्रिया कहा।

'गब्बर' के नाम से मशहूर धवन ने बुधवार को 'हिटमैन' रोहित और किंग' कोहली के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''पिच पर सिर्फ शॉट्स नहीं, यारियां भी बनती हैं। दो बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा करने पर गर्व है। यादों, हंसी और इतिहास रचने वाले पलों के लिए शुक्रिया। टेस्ट क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी।' धवन की पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और तीनों पर खूब प्यार लुटाया जा रहा।

ये भी पढ़ें:मुझे लगा था कि…विराट और रोहित के साथ ऐसा नहीं हुआ तो कुंबले को चुभी 'खामोशी'

एक यूजर ने कमेंट किया, ''गब्बर, हिटमैन, किंग्स हमेशा-हमेशा हमारी यादों में रहेंगे।'' दूसरे ने कहा, ''रोहित, शिखर और कोहली, यह बेस्ट टॉप ऑर्डर था।'' तीसरे ने लिखा, ''गब्बर, हिटमैन, किंग की तिकड़ी की बात ही कुछ और थी।'' चौथे यूजर ने कहा, ''तीनों भाई और तीनों तबाही।'' अन्य ने कमेंट किया, ''रोहित, कोहली और शिखर बेस्ट टॉप थ्री थे, जो किसी भी टीम के लिए एक ख्वाब की तरह है।''

ये भी पढ़ें:कोहली के नाम एक से बढ़कर एक टेस्ट रिकॉर्ड, टॉप 10 लिस्ट में कप्तानी से ढाया कहर
ये भी पढ़ें:RCB की जर्सी नहीं पहनेंगे कोहली के फैंस, IPL 2025 के दौरान बनाया एक तगड़ा प्लान

बता दें कि धवन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने 167 वनडे, 68 टी20 इंटरेशनल खेलने के अलावा 34 टेस्ट खेले। धवन ने टेस्ट में 58 पारियों के दौरान 2315 रन बनाए, जिसमें 7 शतक शामिल हैं। रोहित ने 67 टेस्ट मैचों में 4301 रन जुटाए। उन्होंने 12 सेंचुरी जमाईं। कोहली ने 123 टेस्ट में 9230 रन जोड़े, जिसमें 30 शतक हैं। कोहली और रोहित भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।