Virat Kohli vs Sachin Tendulkar Comparing Stats After 123 Test Match Fans Will Shocked विराट कोहली टेस्ट में सचिन तेंदुलकर से कितना पीछे रह गए? 123 मैचों के बाद रहा इतना अंतर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli vs Sachin Tendulkar Comparing Stats After 123 Test Match Fans Will Shocked

विराट कोहली टेस्ट में सचिन तेंदुलकर से कितना पीछे रह गए? 123 मैचों के बाद रहा इतना अंतर

विराट कोहली ने रिटायर होने से पहले 123 टेस्ट मैच खेले, इस दौरान वह ना तो रनों के मामले में और ना ही शतकों के मामले में सचिन को पछाड़ पाए। आईए एक नजर विराट कोहली वर्सेस सचिन तेंदुलकर के टेस्ट आंकड़ों पर डालते हैं-

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली टेस्ट में सचिन तेंदुलकर से कितना पीछे रह गए? 123 मैचों के बाद रहा इतना अंतर

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के साथ एक युग का अंत हो गया है। सचिन तेंदुलकर के बाद उन्होंने नंबर-4 की विरासत को बखूबी संभाला। मास्टर ब्लास्टर के रिटायरमेंट के बाद यह सवाल था कि टेस्ट क्रिकेट में अब कौन भारत की रीड की हड्डी बनेगा, मगर जल्द ही इस सवाल का जवाब किंग कोहली ने अपने बल्ले से दिया। हालांकि वह कभी सचिन तेंदुलकर की बराबरी नहीं कर पाए। जी हां, विराट कोहली ने रिटायर होने से पहले 123 टेस्ट मैच खेले, इस दौरान वह ना तो रनों के मामले में और ना ही शतकों के मामले में सचिन को पछाड़ पाए। आईए एक नजर विराट कोहली वर्सेस सचिन तेंदुलकर के टेस्ट आंकड़ों पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:गिल नहीं…इस खिलाड़ी को अगला टेस्ट कप्तान बनता देखना चाहते हैं दिग्गज

कोहली वर्सेस सचिन- सबसे ज्यादा टेस्ट रन

विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन के साथ अपना करियर का अंत किया, जबकि तेंदुलकर ने इतने ही टेस्ट मैचों के बाद 10,134 रन बनाए थे। कोहली का औसत इस दौरान 46.85 का रहा, जबकि तेंदुलकर का औसत 57.25 का था। आंकड़े बताते हैं कि कोहली का टेस्ट करियर असाधारण था, लेकिन तेंदुलकर अभी भी लंबे प्रारूप में उनसे एक स्तर ऊपर थे।

कोहली वर्सेस सचिन- सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक

कोहली को दूसरों से अलग इसलिए माना जाता था कि वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की क्षमता रखते थे। कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 30 शतक लगाए। दूसरी ओर, तेंदुलकर ने 123 मैचों में 34 शतक बनाए। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कोहली ने पिछले पांच सालों में केवल तीन शतक बनाए हैं। अगर उन्होंने अपनी फॉर्म बरकरार रखी होती, तो वे और भी शतक बना सकते थे।

ये भी पढ़ें:टेस्ट कप्तानी की रेस में ट्विस्ट बाकी! पूर्व चयनकर्ता ने सुझाया नया नाम

इस दौरान, कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 31 अर्द्धशतक भी लगाए, जबकि सचिन ने 123 टेस्ट मैचों के बाद 41 अर्द्धशतक बनाए थे।

कोहली वर्सेस सचिन- सबसे ज्यादा नॉटआउट

कोहली 210 टेस्ट पारियों में 13 बार नाबाद रहे, जबकि तेंदुलकर 198 पारियों में 21 बार नाबाद रहे।

कोहली और सचिन के ये अंकड़े बताते हैं कि तेंदुलकर विराट से हमेशा एक कदम आगे रहे हैं। इसलिए ही तो कहते हैं क्रिकेट का भगवान सिर्फ एक ही है और वो है सचिन तेंदुलकर....

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |