टेस्ट कप्तानी की रेस में ट्विस्ट बाकी! पूर्व चयनकर्ता ने सुझाया नया नाम; नंबर-4 पर ले सकता है कोहली की भी जगह
श्रीकांत ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में गिल का खेलना तय नहीं है। कप्तानी जसप्रीत बुमराह को दी जानी चाहिए और अगर वह फिट नहीं हैं या किसी मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो केएल राहुल या ऋषभ पंत को भारत का नेतृत्व करना चाहिए।

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम के नए कप्तान को लेकर चर्चा जारी है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और इसके लिए इस युवा खिलाड़ी से बातचीत भी हो गई है। वहीं कई दिग्गज जसप्रीत बुमराह के समर्थन में है। बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम के उप-कप्तान थे और उन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान भी संभाली थी। इन सभी चर्चाओं के बीच पूर्व चयनकर्ता कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने केएल राहुल के रूप में नए दावेदार का नाम लिया है, उनका कहना है कि यह खिलाड़ी नंबर-4 पर विराट कोहली की भी जगह ले सकता है।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी का कहना है कि शुभमन गिल की जगह प्लेइंग XI में भी पक्का नहीं है, ऐसे में कैसे उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए, अगर वह उपलब्ध नहीं होते हैं तो केएल राहुल या ऋषभ पंत में से किसी को यह जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।
श्रीकांत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "टेस्ट क्रिकेट में भी उनका खेलना तय नहीं है। कप्तानी जसप्रीत बुमराह को दी जानी चाहिए और अगर वह फिट नहीं हैं या किसी मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो केएल राहुल या ऋषभ पंत को भारत का नेतृत्व करना चाहिए।"
शुभमन गिल का प्रदर्शन विदेशी सरजमीं पर कुछ खास नहीं रहा है। नंबर-3 पर 12 पारियों में उनका औसत 19 का रहा है, इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। बतौर ओपनर विदेशी धरती पर उनका औसत 31.54 का है, मगर इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है। 6 पारियों में उनके नाम सिर्फ 88 रन ही हैं।
विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद नंबर-4 की पोजिशन को लेकर भी बड़ा सवाल खड़ा है। सचिन तेंदुलकर के बाद कोहली ने पिछले 12 साल इस पोजिशन पर बैटिंग की है, अब उनके जाने के बाद श्रीकांत को लगता है कि राहुल इस भूमिका को अच्छे से अदा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में भारत के अगले नंबर 4 के सवाल पर आते हुए, मेरे हिसाब से केएल राहुल को यह स्थान दिया जाना चाहिए। वह टेस्ट क्रिकेट में आगे चलकर भारत के लिए अहम खिलाड़ी बन सकते हैं। उनके पास सही तकनीक है और मैनेजमेंट को उन्हें यह निश्चित भूमिका देनी चाहिए।"