जिला अस्पताल में भी पानी पीने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं
Siddhart-nagar News - संतकबीरनगर जिला अस्पताल में रोजाना डेढ़ हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन भीषण गर्मी में उन्हें पीने के लिए ठंडे पानी के लिए भटकना पड़ता है। अस्पताल के पानी के स्रोतों की सफाई में कमी है और...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में प्रतिदिन इलाज के लिए डेढ़ हजार से अधिक लोग इलाज के लिए आते हैं। इन मरीजों के साथ तीमारदारों की तादाद अधिक होती है। गंभीर मरीजों के साथ तो दो से तीन मरीज आते हैं। अस्पताल में आने वालों को भीषण गर्मी में शीतल पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है। गर्मी लोगों का कदम-कदम पर इम्तिहान ले रही है। मरीजों का दर्द तब और भी बढ़ जाता है जब अस्पताल आने के बाद अपने इलाज के लिए मरीज को लंबी लाइन लगानी पड़ती है। डाक्टर को दिखा लिया तो ब्लड जांच के लिए पैथोलाजी का चक्कर लगाना पड़ता है।
वहां पर ब्लड देने तक मरीज को चक्कर आने लगता है। मरीज का पर्चा कटवाने और चिकित्सक को दिखाने में उतना खर्चा नहीं लगता है, जितना की दवा खाने में खर्च हो जाता है। अस्पताल के अंदर प्रवेश करने पर ठीक सीधे देखने पर शुद्ध पानी का स्लोगन लिखा हुआ है, लेकिन वहां पर जाने के बाद पता चलता है कि उस टोटी में एक बूंद पानी नहीं आता है। अस्पताल के इमरजेंसी के बाहर एक वाटर कूलर लगा हुआ है। इस संयंत्र की स्थापना 2017-18 के सत्र में सांसद शरद त्रिपाठी स्तर से करवाई गई थी। यहां पर वही पानी पीता है, जिसकी बहुत ही मजबूरी रहती है। अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की फौज होने के बाद भी वहां से निकलने वाला पानी खुले में फैल रहा है। साफ सफाई भी ठीक नहीं है। आरओ प्लांट के बाहर ही गंदगी फैली होने के कारण लोग यहां पर पानी पीने से कतराते हैं। अस्पताल के पिछले हिस्से में भी एक आरओ प्लांट लगा हुआ है वहां पर भी सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। ऐसे में अस्पताल गेट पर एक निजी संस्था द्वारा आरओ प्लांट लगवाया गया है। लोग वहां पर पानी लेने के लिए आते हैं या फिर बोतल बंद पानी के लिए दुकान पर जाकर जेब ढीली करते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कनौजिया ने कहा कि जिला अस्पताल में पानी पीने की मुकम्मल व्यवस्था है। यदि साफ सफाई की कमी है तो इसे फौरी तौर पर दुरुस्त कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।