DM Reviews IGRS Meeting Improved Feedback in District Emphasizes Quality Reporting शिकायतों को डिफाल्टर होने से पहले करें निस्तारित, अच्छे फीडबैक के लिए करें काम, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDM Reviews IGRS Meeting Improved Feedback in District Emphasizes Quality Reporting

शिकायतों को डिफाल्टर होने से पहले करें निस्तारित, अच्छे फीडबैक के लिए करें काम

Basti News - बस्ती में डीएम रवीश गुप्ता ने कलक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले का फीडबैक बेहतर पाया गया। डीएम ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण आख्या अपलोड करने और शिकायतों के निस्तारण पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 14 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
शिकायतों को डिफाल्टर होने से पहले करें निस्तारित, अच्छे फीडबैक के लिए करें काम

बस्ती, निज संवाददाता। डीएम रवीश गुप्ता ने कलक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक की। बैठक में पाया कि जिले का फीडबैक पहले से अच्छा हुआ है। डीएम ने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी संदर्भों के निस्तारण के दौरान गुणवत्तापूर्ण आख्या अपलोड करें। डिफाल्टर और असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दें। शिकायतों का निस्तारण इस तरह हो कि असंतुष्ट संदर्भों की संख्या कम से कम हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अपने विभाग से संबंधित शिकायत नहीं रहने पर पोर्टल पर उपलब्ध लाल बटन का चयन करते हुए प्रकरण को वापस कर दें, जिससे जिले की रैंक प्रभावित नहीं हो। समीक्षा के दौरान सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, सीएमओ डॉ. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, एसडीएम रुधौली सत्येन्द्र सिंह, सदर शत्रुहन पाठक, भानपुर रश्मि यादव, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, पंकज कुमार, डॉ. राजमंगल चौधरी, बीआर मौर्या, ईडीएम सौरभ द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।