विद्युत, वाणिज्य कर, खनन, पालिका ने की कम वसूली, डीएम हुए नाराज
Basti News - बस्ती में डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को राजस्व वसूली के लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि वसूली में...

बस्ती, निज संवाददाता। डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने राजस्व वसूली से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि दिये गये लक्ष्य के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें। यदि किसी विभागीय अधिकारी की ओर से वसूली में शिथिलता बरती जाती है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जोर देते हुए कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इसलिए राजस्व वसूली को सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता से लें। विशेष रूचि लेकर वसूली करके अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। बैठक में समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि विद्युत, वाणिज्य कर, खनन, भू-राजस्व, बाट-माप, समाजिक वानिकी, नगरपालिका, गेहूं खरीद योजना, वसूली प्रमाण पत्र की वसूली लक्ष्य से कम मिली।
डीएम ने ने संबंधित कार्यालयों को प्रत्येक दशा में वसूली लक्ष्य हासिल करने को कहा। सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती सहित सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।