Jawaharlal Nehru National Youth Center Defeats M Ten Cricket Academy in Harbans Lal Miglani Open Cricket Tournament नेहरू युवा केंद्र ने पांच विकेट से जीत सेमीफाइनल में बनाई जगह, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsJawaharlal Nehru National Youth Center Defeats M Ten Cricket Academy in Harbans Lal Miglani Open Cricket Tournament

नेहरू युवा केंद्र ने पांच विकेट से जीत सेमीफाइनल में बनाई जगह

गाजियाबाद में चल रहे हरबंस लाल मिगलानी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने एम टेन क्रिकेट एकेडमी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। शुभम चौहान ने 157 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 14 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
नेहरू युवा केंद्र ने पांच विकेट से जीत सेमीफाइनल में बनाई जगह

गाजियाबाद। एचएलएम ग्राउंड पर खेले जा रहे प्रथम हरबंस लाल मिगलानी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने एम टेन क्रिकेट एकेडमी को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। शुभम को शानदार शतक बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। एम टेन क्रिकेट एकेडमी ने बुधवार को मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 287 रन का स्कोर बनाया। कशिश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए। विवान ने 34 रन और अंशुल ने 22 रन का योगदान दिया। लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी नेहरू युवा केंद्र ने मात्र 24.3 ओवर में पांच विकेट पर 289 रन बनाकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।

शुभम चौहान ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए। विकास राय ने 45 और सक्षम राय ने 20 रन की पारी खेली।एम टेन क्रिकेट एकेडमी की और से अमन को दो विकेट और विवान एवं वीर को एक एक विकेट मिला। मैच में धुआंधार बल्लेबाजी कर 157 रन की मैच विजेता पारी खेलने के लिए शुभम चौहान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।