पति से झगड़े के बाद पत्नी ने की खुदकुशी, चिता से शव बरामद
पुलिस गोपालगंज,हमारे संवाददाता। बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव में मंगलवार की रात पारिवारिक विवाद के बाद एक महिला ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गांव के सुरेंद्र राम की पत्नी...

- बरौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन कर रही -मृतका के मायके पक्ष की ओर से शाम तक नहीं मिला था पुलिस को आवेदन गोपालगंज,हमारे संवाददाता। बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव में मंगलवार की रात पारिवारिक विवाद के बाद एक महिला ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गांव के सुरेंद्र राम की पत्नी ममता देवी (45) थी। पुलिस के अनुसार, ममता देवी अपने पति के साथ रूपनछाप गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर मंगलवार शाम को लौटी थी। लौटने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इसके बाद पति घर से बाहर सोने चला गया। इसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुट गए। वे शव को लेकर गंडक नदी किनारे दाह संस्कार के लिए पहुंच चुके थे। लेकिन, इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची बरौली थाने की पुलिस ने चिता से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल मृतका के मायके पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।