Election Commission Trains Booth Level Officers in Purnia for Smooth Voting Process पूर्णिया में 2,143 बीएलओ को तकनीकी प्रशिक्षण, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsElection Commission Trains Booth Level Officers in Purnia for Smooth Voting Process

पूर्णिया में 2,143 बीएलओ को तकनीकी प्रशिक्षण

-फोटो नंबर - 63 : प्रशिक्षण प्राप्त करते धमदाहा विधानसभा के बीएलओ पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चुनावी

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 15 May 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया में 2,143 बीएलओ को तकनीकी प्रशिक्षण

पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चुनावी तैयारियों को मजबूती देने के लिए सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जा रहा है। इस पहल के तहत चुनाव पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर बीएलओ को ईवीएम और वीवीपैट जैसे तकनीकी उपकरणों के संचालन में निपुण किया जा रहा है, ताकि मतदान के दिन किसी भी तकनीकी समस्या से तुरंत निपटा जा सके और चुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। चुनाव आयोग के निर्देश पर पहले और दूसरे चरण में 21 बीएलओ को दिल्ली बुलाकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसके पश्चात प्रमंडल स्तर पर 49 नए बीएलओ को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया गया।

अब पूर्णिया में मास्टर ट्रेनरों की कुल संख्या 70 हो गई है। इन प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों ने 10 और 13 मई को जिले के शेष 2143 बीएलओ को सातों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल बीएलओ को तकनीकी जानकारी देना ही नहीं, बल्कि उन्हें स्वनिर्भर बनाना भी है ताकि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर वे तत्काल समाधान कर सकें। इससे मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी और मतदाताओं को भी किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह तकनीकी प्रशिक्षण न केवल बीएलओ की क्षमता में वृद्धि कर रहा है, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती में भी अहम भूमिका निभा रहा है। आयोग की यह पहल आने वाले चुनावों को सफल और निष्पक्ष बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। -क्या कहते अधिकारी : -भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि हर बीएलओ तकनीकी रूप से इतना सक्षम हो कि वह मौके पर ही ईवीएम या वीवीपैट में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं को स्वयं ठीक कर सके। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और सुगम चुनाव सुनिश्चित करने के लिए यह प्रशिक्षण बेहद आवश्यक और लाभकारी सिद्ध हो रहा है। -संजुला कुमारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी , पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।