Review of Land Acquisition Preparations for Patna-Purnea Greenfield Expressway पूर्णिया जिले होकर 59.68 किमी गुजरेगी पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsReview of Land Acquisition Preparations for Patna-Purnea Greenfield Expressway

पूर्णिया जिले होकर 59.68 किमी गुजरेगी पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे

-फोटो : 65 : पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण के पूर्व की तैयारिय

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 15 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया जिले होकर 59.68 किमी गुजरेगी पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण के पूर्व की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए 3-ए के अधीन जिले के 56 मौजों से निर्माण प्रस्तावित था लेकिन डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होने के पश्चात पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे जिले के मात्र 36 मौजों से गुजरेगी। जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा बताया गया कि परियोजना निदेशक परियोजना डिवीजन छपरा द्वारा भू अर्जन हेतु अधियाचना प्राप्त हुआ है। प्राप्त अधियाचना के साथ राजस्व मानचित्र प्राप्त हुआ है।

जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संबंधित मौजों जिससे पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का गुजरना प्रस्तावित है उन मौजों के भूमि का अवर निबंधक के साथ समन्वय स्थापित कर एमवीआर को अद्यतन तथा राजस्व अभिलेखों को अद्यतन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को बताया गया कि भू अर्जन में सबसे बड़ी कठिनाई भूमि के स्वामित्व का निर्धारण नहीं होना है। इसलिए सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संबंधित मौजों के राजस्व अभिलेखों का अद्यतीकरण करना सुनिश्चित करेंगे। इसी क्रम में सभी अंचल अधिकारियों को प्रस्तावित पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से संबंधित मौजों के भूमि का किस्म भी विभागीय निर्देश के आलोक में चिन्हित कर भू अभिलेख को अद्यतन करने के लिए कहा गया। अपर समाहर्ता तथा संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता को संबंधित अंचलाधिकारियों के साथ भू अर्जन से पूर्व किए जाने वाले कार्यों की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। बता दें कि प्रस्तावित पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे 59.68 किलोमीटर पूर्णिया जिले से होकर गुजरेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।