खंड शिक्षा अधिकारी ने की छापेमारी, चलती मिलीं अवैध कक्षाएं
Pilibhit News - गजरौला के आदर्श किसान जूनियर हाईस्कूल में अवैध कक्षाओं के संचालन की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी। जांच में स्कूल में कक्षा-एक से पांच और कक्षा-नौ की अवैध कक्षाएं मिलीं। खंड शिक्षा अधिकारी ने...

आदर्श किसान जूनियर हाईस्कूल गजरौला में अवैध कक्षाएं चलाए जाने की आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई। इस मामले की मरौरी के खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच की तो अवैध कक्षाएं संचालित मिलीं। मामले की शिकायत कुछ दिन पहले ही गजरौला के मनोज ने की थी। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह गजरौला कस्बे में आईजीआरएस की शिकायत की हकीकत देखने आदर्श किसान जूनियर हाई स्कूल गए। निरीक्षण में पाया कि आदर्श किसान जूनियर हाईस्कूल गजरौला की मान्यता कक्षा-छह से आठ तक मिली हुई है। स्कूल भवन में कक्षा-एक से पांच तक और कक्षा-नौ की अवैध कक्षाएं संचालित मिलीं।
पूछने पर तैनात कोई भी कर्मी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अवैध कक्षाएं संचालित करने पर स्कूल भवन में ताला लगवा दिया। बच्चों का प्रवेश प्राथमिक स्कूल गजरौला कला सहराई में करने के निर्देश प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक को दिए। अवैध स्कूल न चले इसके लिए शासन ने कमेटी बनाई है, जिसमें उप जिलाधिकारी अध्यक्ष, खंड शिक्षा अधिकारी सचिव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदस्य नामित हैं। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विकासखंड में अगर किसी भी जगह बगैर मान्यता प्राप्त स्कूल चलते पाए गए या अवैध कक्षाएं संचालित मिलीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।