DM Nidhi Gupta Inspects Old Age Home in Amroha Directs Changes Due to Poor Conditions वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं में खामियां मिलने पर डीएम ने दिया एनजीओ बदलने का निर्देश, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDM Nidhi Gupta Inspects Old Age Home in Amroha Directs Changes Due to Poor Conditions

वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं में खामियां मिलने पर डीएम ने दिया एनजीओ बदलने का निर्देश

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता ने बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा अमरोहा में संचालित वृद्ध आश्रम का मौके पर निरीक्षण किया। एनजीओ ग्राम उद्योग

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 15 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं में खामियां मिलने पर डीएम ने दिया एनजीओ बदलने का निर्देश

डीएम निधि गुप्ता ने बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा अमरोहा में संचालित वृद्ध आश्रम का मौके पर निरीक्षण किया। एनजीओ ग्राम उद्योग संस्थान के अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक ली। व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं मिलने पर एनजीओ अध्यक्ष पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को एनजीओ को बदलने के लिए विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया। बताया कि संस्था 2018 से काम रही है लेकिन कोई भी संतोषजनक कार्य नहीं किया। निरीक्षण में सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खुल गई। जो सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं, उनके पास न कोई यूनिफॉर्म थी और न ही आईडी।

वित्त संबंधी कार्मिक को न तो कोई जानकारी है और न ही कोई लेखा रजिस्टर बनाया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा कई बार व्यवस्थाएं सुधारने का निर्देश देने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। डीएम ने महिला-पुरुष आवास, शौचालय, भोजन, पानी, चिकित्सा समेत अन्य व्यवस्थाओं को गंभीरता से परखा। एसीएमओ को सभी का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिया। वृद्धाश्रम में रह रहे बुर्जुगों को आयुष्मान समेत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं से संतृप्त करने का निर्देश दिया। इसी तरह पेंशन से सभी वृद्ध आश्रम में ठहरे बुजुर्गों को संतृप्त करने पर भी जोर दिया। कहा कि मेन्यू के अनुसार भोजन व नाश्ता बुजुर्गों को दिया जाए। सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाए। फायर ऑडिट की व्यवस्था हो। बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए अच्छी सुविधा रहे। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग महिला-पुरुषों से भी जानकारी की। कहा कि खुश रहें व सत्संग संग ईश्वर का स्मरण करें। इस दौरान एसडीएम सुधीर कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुड़ी जैन समेत अन्य संबंधित अधिकारी व एनजीओ अध्यक्ष एवं सदस्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।