Severe Collision Between Scooter and Car Injures Three in Fulwariya स्कूटी और कार की टक्कर में तीन घायल, गोरखपुर रेफर, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSevere Collision Between Scooter and Car Injures Three in Fulwariya

स्कूटी और कार की टक्कर में तीन घायल, गोरखपुर रेफर

फुलवरिया में स्कूटी और कार के बीच टक्कर हुई, जिसमें स्कूटी चालक और कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 14 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
स्कूटी और कार की टक्कर में तीन घायल, गोरखपुर रेफर

फुलवरिया। मजिरवां कला टोला फक्कड़पुर गांव के समीप भोरे-मीरगंज मुख्य मार्ग पर बुधवार को एक स्कूटी और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। स्कूटी के अनियंत्रित होकर कार से टकरा जाने के कारण स्कूटी चालक सहित कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फुलवरिया पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया। लेकिन वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। बाद में वहां से उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

घायलों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी और कार को जब्त कर थाना लाया है। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों की पहचान की कोशिश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।