ग्राम पंचायतों में नौकरशाही हावी
Aligarh News - फोटो क़स्बा के एक गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के पदाधिकारियों के साथ धनीपुर ब्लॉक

फोटो क़स्बा के एक गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के पदाधिकारियों के साथ धनीपुर ब्लॉक के प्रधान हरदुआगंज संवाददाता। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादौन और अन्य पदाधिकारियों ने अलीगढ़ के हरदुआगंज में एक गेस्ट हाउस में बैठक की। इस दौरान उन्होंने पंचायतों में नौकरशाही के प्रभुत्व और पंचायत निधि के दुरुपयोग के मुद्दों पर चर्चा की। अशोक जादौन ने आरोप लगाया कि पंचायतों में नौकरशाही हावी है और प्रधानों को पंचायत निधि का सही इस्तेमाल नहीं करने देती है। महासचिव शीतला शंकर विजय मिश्र ने कहा कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन का कॉरपोरेटीकरण किया गया है, जबकि ग्राम प्रधान इसके लिए सबसे उपयुक्त माध्यम होते।
मिश्र ने विधायक और सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे गांव में विवाद कराते हैं और पार्टीबंदी के चलते विकास कार्य पिछड़ जाते हैं। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बनी सिंह चौधरी ने बताया कि बीते डेढ़ वर्ष से मनरेगा से हुए पक्के कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे काम प्रभावित हो रहे हैं। कार्यक्रम अखिल भारतीय पंचायत परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र यादव समेत हरदुआ प्रधान राजकुमार दिवाकर, सिकंदरपुर प्रधान पति बंटी सिंह, नयावास़ नरेंद्रगढ़ी प्रधान लज्जाराम, शाहपुर प्रधान अमर सिंह, खिटकरी प्रधान शैलेश सविता, बरानदी प्रधान मुनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।