Outstanding Students Honored at Santosh International School After CBSE Results संतोष इंटरनेशनल स्कूल में मेधावियों का हुआ सम्मान, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsOutstanding Students Honored at Santosh International School After CBSE Results

संतोष इंटरनेशनल स्कूल में मेधावियों का हुआ सम्मान

Bulandsehar News - सीबीएसई के परिणाम के बाद संतोष इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने छात्रों को प्रेरित किया, जबकि प्रधानाचार्य डा. भूपेंद्र कुमार ने शीर्ष स्थान प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 15 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
संतोष इंटरनेशनल स्कूल में मेधावियों का हुआ सम्मान

सीबीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम आने के बाद बुधवार को नगर के अनूपशहर रोड स्थित संतोष इंटरनेशनल स्कूल में दोनों कक्षाओं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। स्कूल के चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने मेधावियों को फूलमाला पहनाए और उन्हें मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाई। प्रधानाचार्य डा. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि परिणाम में इंटर की छात्रा कनिका गुप्ता ने 97.4, गीता सिंह ने 97.2 व भानू प्रताप सोलंकी ने 95.81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह हाईस्कूल में छात्रा साक्षी ने 96.6,वैष्णवी मलिक ने 95.4 व अदिति सिंह ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को सभी मेधावी छात्रों को विद्यालय में बुलाया गया और उन्होंने अपने जूनियर छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के अनुभव बताए। छात्रों को किस तरह से आगे की तैयारी करनी है और कैसे अंक लाने हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी दी। सभी मेधावियों को फूल-माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने कहा कि छात्रों ने सफलता के जिले में झंडे गाड़े हैं। विद्यालय का परिणाम प्रत्येक वर्षों की भांति इस बार भी शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय में खुशी का माहौल है। छात्रों ने पहले दिन विद्यालय में खूब जश्न मनाया है। उप प्रधानाचार्य डीवी सिंह व शिखा शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।