बहेड़ी : ऑपरेशन के क्रम में गर्भवती की मौत
बहेड़ी बाजार के मनोकामना मंदिर के पास एक क्लीनिक में गर्भवती महिला की सीजेरियन ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। पहले उसे बहेड़ी पीएचसी में भर्ती किया गया था, लेकिन बाद में निजी क्लीनिक में भेजा गया। महिला...

बहेड़ी बाजार के मनोकामना मंदिर के पास एक क्लीनिक में एक गर्भवती की सीजेरियन ऑपरेशन के दौरान बुधवार को मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गर्भवती को पहले बहेड़ी पीएचसी में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी हालत नाजुक बतायी गयी। इसके बाद एक आशा कार्यकर्ता सरस्वती देवी ने उसे उस निजी क्लीनिक में ले जाने की सलाह दी थी। इधर, गर्भवती महिला की मौत होने के बाद उक्त निजी क्लीनिक के सभी कर्मी व डॉक्टर फरार बताए गए। साथ ही क्लीनिक का बोर्ड भी हटा लिया गया था। मृतका की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के मनौर भौराम गांव के सुनील मांझी की पत्नी मनीषा देवी के रूप में की गयी।
इधर, पीएचसी प्रभारी डॉ. बीडी महतो तथा थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। डॉ. महतो ने बताया कि गलत तरीके से सीजेरियन ऑपरेशन करने के कारण मौत हुई होगी। कागजी प्रक्रिया पूरी करन के बाद पुलिस महिला की लाश को स्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजने की तैयारी कर रही थी। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।