17 सौ बेड के अस्पताल का निर्माण जल्द शुरू होगा
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था में तेजी से बदलाव हो रहा है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत दरभंगा में नए अस्पताल खुलेंगे और 11,000 नर्सों की बहाली की जाएगी। मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि दरभंगा...

दरभंगा। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था में तेजी से बदलाव हो रहा है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत अस्पताल खुल रहे हैं। डॉक्टर-नर्सों की तैनाती हो रही है। जल्द ही 11 हजार नर्सों की बहाली होगी। उक्त बातें बुधवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कर्पूरी चौक के मेडिकल ग्राउंड में कही। उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्षों में सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक बदलाव हुआ है। पहले लोग सरकारी अस्पताल में आना नहीं चाहते थे। अब रोजाना हजारों लोग उपचार के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पटना के तर्ज पर दरभंगा में स्वास्थ्य होगी।
दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में जल्द ही 1700 बेड के अस्पताल का निर्माण आरंभ होगा। इसके बाद दरभंगा के मरीजों को पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार आरोग्य मंदिर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। पहले जितनी दवाएं मिलती थी अब उसे दोगुनी दवा मुफ्त मिल रही है। लोगों का आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में इलाज हो रहा है। मौके पर स्थानीय सांसत सह लोकसभा के भाजपा सचेतक डॉ.गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दरभंगा जिले की उपलब्धि बढ़ी है। डबल इंजन की सरकार में बिहार के दूसरे एम्स व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से बड़ी सौगात मिली है। दरभंगा एम्स निर्माण के बाद जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा। जबकि राज्यसभा सांसत धर्मशीला गुप्ता ने बताया कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का ऐतिहासिक विस्तार हुआ है। डीएमसीएच से संपूर्ण मिथिला की जनता लाभांवित होगी। इससे पूर्व सूबे के भूमि सुधार व राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने बताया कि देशभर में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था नंबर वन बन गई। पहले की अपेक्षा मरीजों का विश्वास सरकारी अस्पताल में बढ़ा है। डीएमसीएच के मरीजों का इलाज अब मार्डन ओटी होगा। उन्होंने बताया कि दरभंगा एम्स निर्माण के बाद यहां का स्वास्थ्य बंदोबस्त पूरी तरह से बदल जाएगा। वहीं समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व लोग डीएमसीएच आना नहीं चाहते थे पर व्यवस्था बदलने से मरीजों की तादाद बढ़ गई है। नीतीश राज में स्वास्थ्य सेवा का तीव्र विकास हुआ है। इस मौके पर डीएमसी प्राचार्य डॉ. अलका झा, अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी व बीएमएसआईसीएल के अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम को भाजपा विधायक डॉ.मुरारी मोहन झा, डॉ.रामचंद्र प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नरायण मन्ना, लोजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा, जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल आदि ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।