Chicory Production Recognized Under One District One Product Scheme in Etah जिले का चिकोरी उत्पादन ओडीओपी में शामिल , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsChicory Production Recognized Under One District One Product Scheme in Etah

जिले का चिकोरी उत्पादन ओडीओपी में शामिल

Etah News - डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर उद्योग उपायुक्त प्रेमकांत ने बताया कि एटा जिले में अब चिकोरी उत्पादन को ओडीओपी योजना में शामिल किया गया है। जिले में उपयुक्त जलवायु और कच्चे माल की उपलब्धता के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 14 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
जिले का चिकोरी उत्पादन ओडीओपी में शामिल

शासनादेश के अनुसार डीएम प्रेमरंजन सिंह निर्देश पर उद्योग उपायुक्त प्रेमकांत ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत प्रदेश सरकार ने पहले जिले के घुंघरू घंटी एवं अन्य पीतल उत्पाद को ओडीओपी में शामिल था। लेकिन अब जिले के चिकोरी उत्पादन को भी सरकार ने ओडीओपी में शामिल किया है। उद्योग उपायुक्त ने बताया कि जनपद एटा में चिकोरी उत्पादन के लिए उपयुक्त जलवायु एवं भूमि होने से किसानों ने इस फसल को व्यवसायिक खेती बनाया है। इसके चलते यह फसल जिले में बड़े पैमाने पर की जाती है। जिले में चिकोरी उद्योग के लिए आवश्यक कच्चेमाल की पर्याप्त उपलब्धता होने के कारण इस उद्योग के विकास व विस्तार को ध्यान में रखते हुए चिकोरी उत्पाद को ओडीओपी योजना में शामिल किया गया है।

ताकि चिकोरी से जुडे उद्यमियों, निर्यातकों, व्यापारियों एवं किसानों को इसका सीधा फायदा हो सके। ओडीओपी वित्त पोषण योजना के तहत चिकोरी की औद्योगिक इकाई स्थापित करने करने के लिए 02 करोड़ का ऋण प्राप्त किया जा सकता हैं। जिस पर सरकार द्वारा 10 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।