Noida Authority Cracks Down on Single-Use Plastic 70 kg Seized in Recent Campaign सेक्टर-62 बंगाली बाजार से 70 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Authority Cracks Down on Single-Use Plastic 70 kg Seized in Recent Campaign

सेक्टर-62 बंगाली बाजार से 70 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त

नोएडा प्राधिकरण ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए एक बार फिर सख्ती बरतनी शुरू की है। बुधवार को सेक्टर-62 बंगाली बाजार से 70 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई। प्राधिकरण ने दुकानदारों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 14 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
सेक्टर-62 बंगाली बाजार से 70 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी दी है। प्राधिकरण ने बुधवार को सेक्टर-62 बंगाली बाजार से करीब 70 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की। जनस्वास्थ्य विभाग के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह और परियोजना अभियंता गौरव बंसल के नेतृत्व में सेक्टर-62 बंगाली बाजार में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया। परियोजना अभियंता गौरव बंसल ने बताया कि अभियान के दौरान मैसर्स श्री राधा एंटरप्राइजेज से 45 किलोग्राम और मैसर्स चौरसिया ट्रेडर्स से 25 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त की गई। उन्होंने बताया कि बाकी सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर आर्थिक दंड का प्रावधान है।

अभियान के तहत कार्रवाई के अलावा लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमान नहीं करने को लेकर जागरूक भी किया गया। लोगों से अपील की गई कि जब भी बाजार जाएं तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं। नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में प्राधिकरण की मदद करें। अगर कहीं प्लास्टिक का इस्तेमाल होता मिले तो इसकी जानकारी प्राधिकरण को दें। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक जगपाल सिंह एवं मैसर्स गाईडेड फॉरच्यून समिति के सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा प्राधिकरण लगातार ऊंचे पायदान पर चढ़ता जा रहा है। एक जुलाई 2022 से सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णत: प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया था। तब से बीच-बीच में प्राधिकरण कार्रवाई और जागरूकता अभियान चलाता रहता है, लेकिन अब तक पूर्णत: बंद नहीं हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।