तहसील के अधिवक्ता भवन में परिचय कार्यक्रम संपन्न
Muzaffar-nagar News - तहसील के अधिवक्ता भवन में परिचय कार्यक्रम संपन्नतहसील के अधिवक्ता भवन में परिचय कार्यक्रम संपन्नतहसील के अधिवक्ता भवन में परिचय कार्यक्रम संपन्नतहसील

बुधवार को तहसील अधिवक्ता भवन में परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नवागत एसडीएम व तहसीलदार का स्वागत किया गया। बार संघ अध्यक्ष नवीन उपाध्याय एवं महासचिव प्रदीप कुमार ने एसडीएम संजय सिंह और तहसीलदार सतीश चन्द्र बघेल का स्वागत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन उपाध्याय व संचालन पूर्व महासचिव सचिन आर्य ने किया। एसडीएम संजय सिंह ने कहा कि जनता व वादकारियों का हित सर्वोपरि है। यह तभी संभव है जब अधिवक्ता वादों के निस्तारण में सहयोग करें। तहसीलदार सतीश चन्द्र बघेल ने कहा की बार और बेंच के बीच तालमेल होना जरूरी है। बार संघ अध्यक्ष ने राजस्व अदालतों में वादों के समय पर निस्तारण की मांग की है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश आर्य, सरदार जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र सैनी, कोषाध्यक्ष सावन कुमार, भूदेव आर्य, सुभाष कुमार, सुलेमान खान, मूलचन्द, राजवीर सिंह, जितेंद्र त्यागी, शकुंतला देवी, वेदप्रकाश उपाध्याय, दिमाग सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।