हत्या की घटना में वांछित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
Barabanki News - बाराबंकी में पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित आरोपी अजय कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं। अजय पर 25,000 रुपये का इनाम था और उसे बांसा चौराहा के...

बाराबंकी। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना मसौली पुलिस टीम ने हत्या के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी अजय कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थाना मसौली पुलिस ने बांसा चौराहा के समीप रहरामऊ से आरोपी अजय कुमार वर्मा निवासी ग्राम मुश्काबाद, थाना सफदरगंज को गिरफ्तार किया। उसकी पुलिस को हत्या के एक मामले में तलाश थी। पुलिस के अनुसार हत्या के मुकदमे से संबंधित दो अन्य आरोपियों को पहले ही 10 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।