हादसों में दो युवकों की मौत, एक की नहीं हुई शिनाख्त
Muzaffar-nagar News - हादसों में दो युवकों की मौत, एक की नहीं हुई शिनाख्त

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर खड़ी पिकअप गाडी में एक लग्जरी कार पीछे से आकर घुस गयी। हादसे में मर्सिडीज कार सवार युवक की मौत हो गयी। उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर भी हादसे में रेहड़ा चालक की मौत हो गयी। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि हाइवे पर पचैंडा बाईपास पर एक पिकअप गाड़ी खड़ी हुई थी। तभी तेज रफ्तार से आयी मर्सिडीज कार उसमें पीछे से घुस गयी। गश्त कर रही पुलिस ने युवक को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां से रेफर कर दिया, रास्ते में उसकी मौत हो गयी।
मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर रेहड़ा चालक भूरा निवासी खालापार को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी सिर में गंभीर चोट आई। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।