आईटीआई में प्रवेश के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
Basti News - बस्ती में राजकीय आईटीआई और टाटा टेक्नालॉजी के सहयोग से ट्रेड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन 5 जून 2025 तक किए जा सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए 250 रुपये और एससी एसटी के लिए 150...

बस्ती। राजकीय आईटीआई व टाटा टेक्नालॉजी के सहयोग से संचालित ट्रेड के साथ ही निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। अगस्त 2025 से शुरू हो रहे प्रशिक्षण के लिए विभागीय वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी राजकीय आईटीआई के नोडल अधिकारी बसंत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पांच जून 2025 की रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन में अगर कोई त्रुटि हो जाती है तो उसको सुधारने के लिए 48 घंटे का समय दिया जाएगा। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन फीस 250 रुपये व एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये फीस निर्धारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।