Fatal Dispute Over Luna Removal Leads to Serious Injury and Death in Medininagar रास्ते से लूना हटाने को लेकर उठे विवाद में मारपीट गंभीर स्थिति में कराया गया भर्ती,रांची रिम्स से ले जाने के क्रम में हुई मौत, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsFatal Dispute Over Luna Removal Leads to Serious Injury and Death in Medininagar

रास्ते से लूना हटाने को लेकर उठे विवाद में मारपीट गंभीर स्थिति में कराया गया भर्ती,रांची रिम्स से ले जाने के क्रम में हुई मौत

मेदिनीनगर के राजपुर फूलांग गांव में लूना हटाने को लेकर विवाद के दौरान 52 वर्षीय जगन्नाथ साव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में रांची रिम्स रेफर किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 14 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
रास्ते से लूना हटाने को लेकर उठे विवाद में मारपीट गंभीर स्थिति में कराया गया भर्ती,रांची रिम्स से ले जाने के क्रम में हुई मौत

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजपुर फूलांग गांव में मंगलवार के शाम मे रास्ते से लूना हटाने को लेकर उठे विवाद में हुई मारपीट में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजपुर फूलांग गांव निवासी 52 वर्षीय जगन्नाथ साव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों के सहयोग से उसे लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे मेदिनीनगर एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया। रांची रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई।

बाद में परिजनों ने शव को मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में लाया गया।सूचना पाने के बाद मेदिनीनगर एमआरएमसीएच परिसर में स्थित टीओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक प्रक्रिया के बाद बुधवार के दिन में मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पत्नी चिंता देवी ने पुलिस के समक्ष बताया कि उपस्थित लोगों के अनुसार पति लूना से खेत की ओर जा रहे थे इसी क्रम में बाजार से दीपक ठेला लेकर लौट रहा था दीपक ने पति को बोला कि रास्ते से लूना हटाओ हमें पार होना है इस पर पति ने बोले कि इतनी जगह होने के बाद भी तुम ऐसा क्यों कर रहे हो इसी बात को लेकर उठे विवाद में दीपक एवं उसके परिवार के धनंजय कुमार एवं वीरेंद्र कुमार लाठी डंडा से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बाद में परिवार के लोगों ने लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया। मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने पति की स्थिति गंभीर देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया रांची रिम्स ले जाने की क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।