Inauguration of Newly Built Anganwadi Center in Pandula A Step Towards Child Development पैण्डुला में 10 लाख से बने आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsInauguration of Newly Built Anganwadi Center in Pandula A Step Towards Child Development

पैण्डुला में 10 लाख से बने आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत पैण्डुला में 10 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया गया। इसमें बच्चों के लिए पोषण, स्वास्थ्य शिक्षा और प्री-स्कूल शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरWed, 14 May 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
पैण्डुला में 10 लाख से बने आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत पैण्डुला में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का बुधवार को लोकार्पण किया गया। खंड विकास अधिकारी सुमनलता ने पैण्डुला में 10 लाख रुपये से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया। इसमें एक हॉल के साथ, एक स्टोर रूम, एक किचन और अलग से एक शौचालय की व्यवस्था है। बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सुमनलता ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के लिए पूरक पोषक, स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा, प्री-स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। कहा कि महिलाओं के लिए पोषण और स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक समर्थन सहायता और परामर्श के अलावा कुछ आंगनबाड़ी केंद्र महिलाओं को आय के अवसर भी देते हैं।

बाल विकास की सुपरवाइजर ललित धनाई ने राज्य सरकार की ओर से संचालित बाल विकास की योजना के बारे में बताया। उन्होने बताया कि गर्भवती महिलाओं को महालक्ष्मी किट, नंदा गौरा योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म में 11 हजार व इंटर पास करने वाली बालिकाओं को 51 हजार की धनराशि दी जाती है। कार्यक्रम में निवर्ममान प्रधान पैण्डुला सुनय कुकशाल ने कहा कि ग्रामीण लम्बे समय से आंगनबाड़ी केंद्र की मांग कर रहे थे। कहा कि पूर्व से ही आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत भवन में ही संचालित किया जा रहा था। कहा कि अब आंगनबाड़ी केंद्र बनने से बच्चों में खुशी की लहर है। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र गुसांई, उप कार्यक्रम अधिकारी दिनेश, संजय बलोनी, पुष्पा देवी, अर्चना बडोनी, रश्मि डंगवाल, सविता डंगवाल, सराजेनी देवी, पुनम पंत, बीना देवी, दीपा देवी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।