बाढ़ की आशंका को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी करें: डीएम
Shravasti News - श्रावस्ती में बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने बचाव की तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रभावित गांवों में...

श्रावस्ती,संवाददाता। बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन बचाव के लिए तैयारी कर रहा है। इसके लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक की गई। जिसमें बचाव की तैयारी पूरी करने का निर्देश डीएम ने दिया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्य कर तैयारी बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आपदा के आने से पूर्व व बाद की कार्ययोजना बनाकर तैयारी करें। विगत वर्षो में आयी बाढ़ के अनुभव के आधार पर बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों से बातचीत करके बचाव की योजना बनाएं।
डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित होने वाले गॉवों में स्थलीय निरीक्षण कर राहत शिविर की स्थापना, अधिकारियो-कर्मचारियों की तैनाती नाव एवं नाविक की सूची, ब्लाक एवं ग्राम आपदा प्रबन्धन समिति का गठन, जीवनरक्षक उपकरण, मोटरबोट, बाढ़ चौकियों, नाव, गोताखोर आदि की व्यवस्था के लिए रिपोर्ट तैयार करें। इसके साथ ही बाढ़ क्षेत्र में बिजली के खम्भे एवं तारों को मजबूत करें। बाढ़ आने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था भी करें। बाढ़ के दौरान सांप काट लेता है तो उनसे बचाव के लिए एंटी स्नेक वेनम सहित अन्य आवश्यक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय और पशुओं को चारे की कोई दिक्कत न होने पाए। इसके लिए भूसा व हरे चारे व्यवस्था तथा पशुओं को बरसात के दिनों में होने वाली बीमारियों से बचाव के जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नोडल अधिकारियों एवं बाढ़ चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह राप्ती के घटते-बढ़ते जलस्तर पर पैनी नजर रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक निगरानी रखें। सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर नाव और नाविकों की सूची एवं उनका मोबाइल नम्बर, प्रधान, पंचायत सचिव, लेखपाल, आपदा मित्र, कोटेदार एवं गांवों में तैनात अन्य कर्मचारियों की भी सूची एवं मोबाइल नम्बर अपडेट रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इन लोगों की सहायता ली जा सके। बैठक में एडीएम अपरेन्द्र कुमार वर्मा, सभी एसडीएम,आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र,वरिष्ठ लिपिक मंशाराम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।