नवागत एसडीएम ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक की
Ambedkar-nagar News - भीटी में नए उप जिलाधिकारी नीरज गौतम ने कार्यभार संभाला और अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने न्यायालयों में तालमेल पर जोर दिया और जनता को त्वरित न्याय देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। स्थानीय बार के...

भीटी, संवाददाता। भीटी तहसील के नवागत उप जिलाधिकारी नीरज गौतम ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद तहसील के अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर उनसे परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि बार और बेंच के आपसी तालमेल और सामंजस्य से ही वादकारियों और जनता का हित हो सकेगा। नवागत एसडीएम ने कहा कि बार के समर्थन से वह आम जनता को त्वरित और सुलभ न्याय देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि न्यायिक कार्यों के निपटारे और आम लोगों की भलाई के लिए बार और बेंच को एक दूसरे की भावना का सम्मान करना चाहिए। स्थानीय तहसील बार के अध्यक्ष श्याम भवन पांडे तथा महामंत्री अनिल यादव ने कहा कि वह न्यायालयों के न्यायिक कार्यों को सुचारु रूप से जारी रखने को प्राथमिकता देने का पूरा प्रयास करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व महामंत्री आनंद श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रकाश शुक्ल, हरीश मिश्र, रामानुज पांडे, अनिल कुमार मिश्र, बजरंग प्रसाद, दिनेश पांडे, हरेंद्र त्रिपाठी्र दीपक मिश्र, कार्तिकेय मिश्र, ऋषि गौतम समेत अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। वर्ष 2022 बैच के नवागत उप जिलाधिकारी इसके पूर्व आलापुर तहसील में न्यायिक उप जिला अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे। उपजिलाधिकारी नीरज गौतम मूल रूप से जनपद आगरा के निवासी हैं। आईटी इंजीनियरिंग कॉलेज लखनऊ से इन्होंने इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में शिक्षा ग्रहण की है और प्रथम बार उप जिलाधिकारी के रूप में भीटी तहसील में कार्य करना प्रारंभ किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।