Tragic Road Accidents in Khori Mahua and Dumri Two Young Men and Two Delivery Workers Killed अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Road Accidents in Khori Mahua and Dumri Two Young Men and Two Delivery Workers Killed

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत

खोरीमहुआ में मंगलवार रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में मामा-भांजा शामिल थे। वहीं, डुमरी में एक डोर स्टेप डिलीवरी वाहन पलटने से चालक और खलासी की भी मौके पर मौत हो गई। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 14 May 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजे की  मौत

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के घोड़थम्बा ओपी अंतर्गत निमाडीह पंचायत के पिपराकोनी ग्राम स्थित गोकुल ढाबा के पास मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान ओपी क्षेत्र के अरखांगो निवासी कुलदीप पासवान के 20 वर्षीय पुत्र विनय कुमार पासवान तथा कोडरमा जिला के मरकच्चो थाना क्षेत्र के तसारो ग्राम निवासी मुरारी पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार पासवान के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में मामा-भांजा लगते थे। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि विनय पासवान की चाची का बीते रविवार को आकस्मिक निधन हो गया था।

जिसको लेकर दोनों मामा-भांजा विनय पासवान तथा सुजीत पासवान श्राद्धकर्म को लेकर कोडरमा क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों के घर न्योता देने गए हुए थे। जहां से देर रात अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में घर से महज एक किलोमीटर दूर निमाडीह पंचायत क्षेत्र के पिपराकोनी स्थित गोकुल ढाबा के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर घोड़थम्बा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्ट के लिए गिरिडीह भेज दिया। घटना के बाद पूर्व में महिला के आकस्मिक निधन से लोग शोकाकुल थे वहीं अचानक सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत से परिजनों सहित पास के गांवों में मातम पसर गया है। मृतक मामा-भांजा छात्र थे बताया जाता है कि विनय पासवान तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था जो आदर्श कॉलेज राजधनवार में इंटर का छात्र था। जबकि सुजीत पासवान दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था जो अपने गांव के एक निजी विद्यालय में दसवीं क्लास का छात्र था। फिलहाल दोनों परिवारों सहित गांव के लोग घटना से काफी मर्माहत हैं। वहीं सांसद प्रतिनिधि संजय यादव मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए सरकार तथा प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। साथ ही लगातार हो रहे सड़क हादसे से निपटने के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। डोर स्टेप डिलीवरी का खाली वाहन पलटा, चालक-खलासी की मौत डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी-गिरिडीह पथ पर डुमरी थाना क्षेत्र के कसमाकुरहा के समीप मंगलवार देर रात डोर स्टेप डिलीवरी के खाली वाहन पलटने से चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वाहन सहित दोनों शवों को कब्जे में कर थाना ले गई। बुधवार को पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जेएच 02 जेड 6662 नंबर की 407 वैन प्रखंड के उत्तराखंड क्षेत्र के जीतकुंडी में पीडीएस का अनाज पहुंचाकर डुमरी लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान कसमाकुरहा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन के चकमा दिए जाने से डोर स्टेप डिलीवरी का वाहन अनियंत्रित होते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा और पलट गया। दुर्घटना में वाहन चालक मधगोपाली पंचायत के खैरागढ़ा निवासी जयलाल महतो 40 और खलासी डुमरी के जामतारा निवासी असगर अंसारी 45 की मौत हो गयी। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद उधर से पार हो रहे लोगों ने दोनों को वाहन से बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।