No Fair at Dikauli Budhwa Baba Shrine Security Measures Implemented नहीं लगेगा दिकौली बुढ़वा बाबा में मेला, सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsNo Fair at Dikauli Budhwa Baba Shrine Security Measures Implemented

नहीं लगेगा दिकौली बुढ़वा बाबा में मेला, सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात

Shravasti News - रतनापुर, संवाददाता। सोनवा थाने के दिकौली बुढ़वा बाबा मजार पर इस बार मेला नहीं लगेगा। एसडीएम जमुनहा ने मेला प्रबंधक को जानकारी दी और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 14 May 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
नहीं लगेगा दिकौली बुढ़वा बाबा में मेला, सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात

रतनापुर,संवाददाता। सोनवा थाने के दिकौली बुढ़वा बाबा मजार पर मेला नहीं लगेगा। एसडीएम जमुनहा संजय राय ने बुधवार को मेला क्षेत्र में बैठक की और मेला प्रबंधक को जानकारी दी। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। बहराइच दरगाह से पहले सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली बुढ़वा बाबा के मजार पर हर साल मेला लगता था। लेकिन इस बार मेला नहीं लगेगा। इसको लेकर एसडीएम जमुनहा संजय राय की अध्यक्षता में दिकौली में मेला कमेटी के साथ बैठक हुई। जिसमें सोनवा थाना प्रभारी गणनाथ प्रसाद व मेला कमेटी के गुड्डू व अन्य लोग मौजूद रहे।

एसडीएम ने कहा कि इस बार मेला नहीं लगेगा। इस पर मेला कमेटी के गुड्डू ने कहा कि जो दुकानें स्थायी रूप से चल रही हैं। उन्हें नहीं हटाया जाएगा और नई दुकानें नहीं लगाई जाएंगी। सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही दिकौली मेले तक जायरीनों को पहुंचने से रोकने के लिए भिनगा बहराइच मार्ग पर रतनापुर तथा मल्हीपुर बहराइच मार्ग पर चिचड़ी चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसडीएम ने बताया कि मेले की सुरक्षा में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। लोगों से अपील की है कि मेला न लगने के कारण कोई भी जायरीन दिकौली न आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।