Initiative for Environmental Conservation 224 Plants to be Planted in Haidarnagar हैदरनगर : परता में 224 लाइनर प्लांट लगने की प्रक्रिया शुरु, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsInitiative for Environmental Conservation 224 Plants to be Planted in Haidarnagar

हैदरनगर : परता में 224 लाइनर प्लांट लगने की प्रक्रिया शुरु

हैदरनगर के परता पंचायत में पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने के लिए 224 विभिन्न किस्मों के पौधों का रोपण किया जाएगा। मुखिया कमल कुमार पासवान और पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय की पहल पर यह कार्य शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 14 May 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
हैदरनगर : परता में 224 लाइनर प्लांट लगने की प्रक्रिया शुरु

हैदरनगर। शुद्ध पर्यावरण कायम रखने के लिये किसी भी क्षेत्र में सभी वर्गों के प्रयास से विभिन्न किस्म के पेंड़ पौधों का होना जरुरी है। हैदरनगर के परता पंचायत में बुधवार को मुखिया कमल कुमार पासवान व पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय की पहल पर 224 लाइनर प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरु की गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिये परता - कबरा कला मेन रोड से ग्राम पंचायत परता सचिवालय तक सड़क के दोनों बगल कतारवद्ध कुल 224 विभिन्न किस्मों के पौधा का रोपण किया जायेगा। आसन्न बरसात में इसकी जड़ें मजबूत होने व आने वाले दिनों में इन पेंड़ों के तैयार होने के बाद इस पंचायत के ग्रामीणों को शुद्ध पर्यावरण पाने का भी बड़ा लाभ मिलेगा।

उन्होंने कार्यस्थल के निकटवर्ती ग्रामीणों की इसकी देखभाल व रखखाव पूरे बरसात तक गंभीरता से करने का सुझाव भी दिया है। इस मौके पर उनके अलावे रोजगार सेवक राकेश कुमार, गुड्डू पांडेय, राजू विश्वकर्मा, मजदूर युगल राम, विदेशी राम सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।