Joint Operation Leads to Arrest of Man with 160 Kg of Prohibited Meat प्रतिबंधित मांस के साथ आरोपी गिरफ्तार, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsJoint Operation Leads to Arrest of Man with 160 Kg of Prohibited Meat

प्रतिबंधित मांस के साथ आरोपी गिरफ्तार

रुड़की, संवाददाता। गोवंश संरक्षण स्क्वायड व सिविल लाइंस पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को इमली रोड पर छापेमारी की। छापेमारी में एक व्यक्ति को 160 किल

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 14 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
प्रतिबंधित मांस के साथ आरोपी गिरफ्तार

गोवंश संरक्षण स्क्वायड व सिविल लाइंस पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को इमली रोड पर छापेमारी की। छापेमारी में एक व्यक्ति को 160 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया है। गोवंश संरक्षण स्क्वायड व सिविल लाइंस पुलिस को मंगलवार के दिन इमलीरोड पर एक घेर में प्रतिबंधित मांस के कटान की मुखबिर से सूचना मिली थी। टीम ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो बिना लाइंसेस कटान होते हुए पाया गया। पुलिस टीम को देखकर एक युवक फरार हो गया जबिक उसके पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इसके कब्जे से बिना लाइसेंस 160 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया था। पुलिस ने आशु कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी, बाबू कुरैशी पुत्र रशीद निवासी सत्ती मोहल्ला के खिलाफ पशु क्ररता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि बुधवार को नामजद आरोपी आशु कुरैशी को न्यायालय में पेश कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।