Proactive Security Inspection of Banks in Galudih by Rural SP Rishabh Garg सुरक्षा को लेकर ग्रामीण एसपी ने किया बैंकों का निरीक्षण‌, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsProactive Security Inspection of Banks in Galudih by Rural SP Rishabh Garg

सुरक्षा को लेकर ग्रामीण एसपी ने किया बैंकों का निरीक्षण‌

गालूडीह में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बैंकों की सुरक्षा की जांच की। निरीक्षण में बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक और झारखंड ग्रामीण बैंक शामिल थे। कई बैंकों में सुरक्षा कमियों का पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 14 May 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा को लेकर ग्रामीण एसपी ने किया बैंकों का निरीक्षण‌

गालूडीह।ग्रामीण क्षेत्र में स्थित बैंको का प्रो एक्टिव सुरक्षा को लेकर बुधवार को जिला के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने क्षेत्र में स्थित बैंको का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण एसपी के साथ गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश समेत पुलिस बल शामिल थे,ग्रामीण एसपी ने अपने तरीके से गालूडीह मुख्य बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक एवं झारखंड ग्रामीण बैंक में पहुंच कर बैंक अधिकारी से सुरक्षा संबंधित जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस के प्रतिदिन के उपस्थिति पंजी,बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड की स्थिति की जायजा लिया।बैंक प्रबंधक से वार्ता किया, कई बैंक में सुरक्षा में कमी पाई गई, सुरक्षा को जल्द पूरा करने की बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए।

इस संबंध ग्रामीण एसपी ने कहा की एसएसपी के निर्देश में ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों का सुरक्षा का जायजा लिया गया,कमी को जल्द पूरा करने को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की बैंक का प्रो एक्टिव (घटना से पूर्व सतर्कता) सुरक्षा का जानकारी लिया गया, सुरक्षा के कमी को दूर करने का निर्देश दिया गया। ग्राहक एवं बैंक कर्मी के लिए बैंकों में 112 नंबर अंकित करने का निर्देश दिया गया,ताकि लोगो आपात कालीन स्थिति में पुलिस को सूचना दे सके। बैंकों में हाथ सायरन के साथ पांयो सायरन लगाने का निर्देष दिया गया। निरीक्षण में बी आई ओ के श्याम दास माझी, बैंक ऑफ बड़ौदा के राधानाथ बास्के, एस बी आई के अमृत लकड़ा से सुरक्षा संबंधित जानकारी लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।